[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

संघर्ष का इतिहास लिखने वाले महाराणा की वीरता, शौर्यता, सचरित्रता और संघर्ष देश का सीना चौड़ा करता- सासंद महेश शर्मा 

जल्द ही विधानसभा का क्षेत्र विकास की गति पकड़ेगा, आगामी दिसंबर से ग्रेटर नोएडा यहां विस्तार कर सेक्टर की स्थापना करेगा - तेजपाल नागर 

ग्रेटर नोएडा: क्षत्रिय जन कल्याण समिति द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना से पूर्व भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे गौतमबुद्ध नगर सासंद व पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि संघर्ष का इतिहास लिखने वाले हिन्दुत्व के पुरोधा महाराणा प्रताप की साठा चौरासी की पुण्य एवं प्रतापी धरा लघु मेवाड में एनटीपीसी के मुख्य द्वार पर लगने वाली प्रतिमा भव्यता और दिव्यता की प्रतीक बने। इसके लिए वह तन मन धन से सहयोग करने में सदैव अग्रणी भूमिका निभाने को अपना सौभाग्य मानेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह देश,समाज उन ना झुकने वाले महाराणाओं का सम्मान करता है, उनकी मूर्ति लगाता है उनके चरण वंदन करता है ,मान सिंह का नहीं करता। हमें महाराणा बनना है उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हमें सुदृढ़ समाज की संरचना करनी है।उन्होंने कहा कि कुछ पद चिन्ह पर चलते हैं कुछ पदचिन्ह बनाते हैं आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत का इतिहास लिखा है, जिससे भारत का भाग्य बदल गया। पूर्व में तुष्टिकरण की राजनीति की तरफ देश चल पड़ा था आज भारत भारतीयता और भारत के लोगों का सम्मान शिखर पर है। विश्व के नेताओं में जब भारत के वीर सपूत महाराणा प्रताप की चर्चा होती है। तब उनकी वीरता शौर्यता से सचरित्रता और संघर्ष की दास्तानें हमारा सीना चौड़ा करती हैं । संघर्ष का इतिहास लिखने वाले महाराणा की मूर्ति भव्यता और दिव्यता की प्रतीक बने। इसके लिए वह तन मन धन से सहयोग करने में सदैव अग्रणी भूमिका निभाने को अपना सौभाग्य मानेंगे। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि साठा चौरासी की पावन भूमि ने एक से बढ़कर एक रत्न दिए ।लघु मेवाड साठा चौरासी के नायक एवं पूर्व विधायक रहे शिक्षाविद स्व. मेघनाथ सिंह सिसोदिया ने जीवन पर्यन्त उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प पूरा किया।वह सच्चे अर्थों में महाराणा प्रताप के सच्चे अनुयायियों में शुमार किए जाएंगे ।

ब्लाक प्रमुख धौलाना निशांत सिसोदिया ने एनटीपीसी परियोजना प्रबंधन का आभार जताते हुए कहा कि एनटीपीसी जिस पावर का उत्पादन कर देश को रोशन कर रही है, आज एनटीपीसी ने देश के नागरिकों में ऊर्जा का संचार करने वाले महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना हेतु भूमि का चयन कर क्षत्रिय जन कल्याण समिति को सौंपा जाना वास्तव में सराहनीय कार्य है। इसके लिए क्षेत्र के नागरिक एनटीपीसी के आभारी रहेंगे।विधायक तेजपाल नागर ने कहा साठा चौरासी क्षेत्र में स्थापित एनटीपीसी की स्थापना से लेकर आज तक क्षेत्रीय नागरिकों की मांग थी कि एनटीपीसी मुख्य द्वार पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की जाए।

विभिन्न संगठनों द्वारा समय-समय पर किए गए प्रयासों का ही सुपरिणाम है कि आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन बन गया।इसके लिए एनटीपीसी परियोजना प्रबंधन एवं केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों का भी विशेष योगदान है। विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि जल्द ही दादरी विधानसभा का क्षेत्र विकास की गति पकड़ेगा आगामी दिसंबर से ग्रेटर नोएडा यहां विस्तार कर सेक्टर क स्थापना करेगा जिसके फलस्वरूप आने वाली पीढ़ियां विकास की राह पकडेंगी। क्षेत्र में लगने वाले उद्योगों में स्थानीय लोगों को 40 फीसदी रोजगार में अनिवार्यता निभानी होगी। इस दौरान विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा, विधायक तेजपाल नागर, ब्लाक प्रमुख निशांत सिसौदिया, साठा चौरासी विकास मंच संयोजक देवेन्द्र सिसौदिया, जिला पंचायत सदस्य मनोज सिसौदिया,एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक गंपा ब्रह्माजी राव,अपर महाप्रबंधक विलसन अब्राहम, ए के घिडिय्याल, क्षत्रिय जन कल्याण समिति अध्यक्ष राकेश कुमार सिसौदिया , महासचिव धनपाल सिंह,

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी,भाजपा जारचा मंडल अध्यक्ष विचित्र तोमर, भाजयुमो जारचा मंडल अध्यक्ष तरुण सिसोदिया,एचके शर्मा, प्रेम कुमार, जितेंद्र सिसोदिया विजय पाल सिंह यशपाल सिंह विनोद पाल सिंह कप्तान सिंह चौहान ,दिनेश सिंह, सतीश कुमार, हरीश प्रकाश तोमर ,शिव चंद अरोड़ा, विवेक कुमार ,अरुण कुमार सिसोदिया, राजेश कुशवाहा ,देवेंद्र सिंह, ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रधान ऊंचा अमीरपुर प्रदीप सिसोदिया, शैतान सिंह,हुकम सिंह,ललित,ततारपुर प्रधान राजीव सिसोदिया, खंगौडा प्रधान भीषण शर्मा, प्यावली प्रधान रिंकू मित्तल, बिसहाडा प्रधान नरेन्द्र फौजी, पूर्व प्रधान संजय राणा रामप्रकाश ठेकेदार, विमल पुंडीर,धीर सिंह, मनोज राघव ,सतवीर गहलोत,प्रधान ,प्रदीप मंगल, शिवनंदन राघव ,सतीश बाबू सिसोदिया ,नरेंद्र प्रधान, बॉबी प्रधान ,सुरेंद्र प्रधान ,मयंक राणा ,ललित नागर, बबलू कुमार, सुनील शर्मा ,सोमबीर सिंह ,धर्मेंद्र कुमार ,अमरकांत सिंह, देवेंद्र सिसोदिया,अमरीश भाटी बबली नागर ,इंद्र नागर समेत अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्टर मनोज तोमर

Show More

Related Articles

Close