[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

58 बर्ष से चली आ रही रामलीला होने को लेकर हिंदू युवा वाहिनी व रामलीला कमेटी के बीच बनी सहमति

58 बर्ष से चली आ रही रामलीला होने को लेकर हिंदू युवा वाहिनी व रामलीला कमेटी के बीच बनी सहमति

दनकौर: हिन्दू युवा वाहिनी गौतम बुद्ध नगर की एक बैठक आज दनकौर रामलीला कमेटी के साथ हुई ,

नवीन शर्मा के अनुसार पिछले वर्ष बीते मेले प्रकरण को लेकर जिसमे प्राचीनकालीन बाबा द्रोणाचार्य मंदिर परिसर द्रोण नाट्य मंडल द्वारा भव्य रामलीला का लगभग 58 वर्षों से हो रहा है जिसमें बाहर से वेश्या प्रवर्ति की लड़कियों को बुलाकर अश्लीलता भरा डांस बीच – बीच मे कराया जाता था जिसका विरोध हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा किया गया व प्रशाशन द्वारा निगरानी हुई , डांस ,कव्वाली मुकाबले पर धर्मिक भावनाओं को आहत होते देख रोक लगा दी गई,

जिस पर अब पुनः रामलीला आयोजन के लिये कार्यकर्ताओ से चर्चा हुई जिसमें रामलीला कमेटी से सुशील बाबा,बबलू तायल मोनू गर्ग,ने कमेटी की तरफ से हिंदू युवा वाहिनी को यह आश्वस्त कराया कि भारतीय संस्कृति की धरोहर प्राचीनकालीन बाबा द्रोणाचार्य मंदिर परिसर में होने वाली द्रोण नाट्य मंच पर इस बार रामलीला में कोई बाहरी लड़कियों को बुलाकर अश्लीलता नग्न प्रदर्शन डांस नही होगा

इस बार मनोरंजन के रूप में सुन्दर सुन्दर मनमोहक झांकिया दिखाई जायेगी जिससे कि हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत न हो सके ,

हिन्दू युवा वाहिनी गौतम बुद्ध नगर के जिला संगठन महामंत्री नवीन शर्मा का इस रामलीला कमेटी को अपनी पूरी टीम की और से समर्थन किया

इस मौके पर जिला सहप्रभारी शिवम गोयल,जिला मंत्री विकास शर्मा,मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा,मंडल प्रभारी निशांत,मंडल महामंत्री प्रिंस कुमार ,मंडल सदस्य मुकुल आदि मौजूद रहे

Show More

Related Articles

Close