[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrअपराध

आढ़तियों की दुकान से गेहूँ के बोरे चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

आढ़तियों की दुकान/गौदाम से गेहूँ के बोरे चोरी करने वाले गिरोह के 2 शातिर सदस्य थाना ककोड़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही पर चोरी किये गये शत प्रतिशत गेहूँ के 149 बोरे(कीमत करीब 03 लाख) व घटना में प्रयुक्त अशोक लेलैंड गाडी बरामद

दिनांक 07-06-2020 की रात्रि  में थाना ककोड़ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आढ़तियों की दुकान/गौदाम से गेहूँ के बोरे चोरी करने वाले गिरोह के 02 शातिर सदस्य को हिरनौटी पुलिया गंग नहर रोड़ से चोरी किये गये 149 गेहूँ के बोरे व घटना में प्रयुक्त अशोक लेलैंड गाडी, दो नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण शातिर के चोर है जिनके द्वारा अपने गांव के फरार साथी अब्दुल पुत्र निसार व अन्य साथी नौशाद पुत्र सिराजू निवासी ग्राम मलगौसा थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर के साथ मिलकर दिनांक 01-06-2020 की रात्रि में थाना ककोड़ क्षेत्रान्तर्गत चाँगोली मोड़ स्थित आढत की दुकान से उक्त बरामद 84 कट्टे गेहूँ के चोरी किये गये थे जिसके संबंध में थाना ककोड़ पर मुअसं-121 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त अभियुक्तों द्वारा बरामद 65 गेहूँ के कट्टो को दिनांक 04-06-2020 की रात्रि में जहाँगीरपुर रोड़ झाझर स्थित एक गौदाम से चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना ककोड़ पर मुअसं-122/20 457/380/411 भादवि  पंजीकृत किया गया है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किये जा रहे है।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ककोड़ पर मुअसं-129 व 130/2020 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

 

सहसंपादक संजय गोयल
क्राइम रिपोटर नितिन सोनी
Show More

Related Articles

Close