[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
खेल जगत

द्रोण मेला: क्षेत्रीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया कुश्ती का उद्घाटन

आज की कुश्ती के विजेता रहे जोंटी भाटी

दनकौर:आज सोमवार को श्री द्रोणाचार्य मन्दिर स्थित श्री द्रोण स्टेडियम में आयोजित 100वें वार्षिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले के पाँचवें दिन 86 व 92 किग्रा. वर्ग भार की कुश्ती (दंगल) का आयोजन किया गया है।

उक्त भार वर्गो में क्रमशः 86 किग्रा. वर्ग भार में फाईनल जोंटी भाटी व अविन्द के बीच हुआ जिसमें जोंटी भाटी, जमालपुर ने कुश्ती जीती। कुश्ती व 92 किग्रा. भार वर्ग में फाईनल जोंटी भाटी व नवीन नैवी के बीच हुआ जिसमें जोंटी भाटी, जमालपुर ने फाईलन कुुश्ती जीती।

कुुश्ती का उद्घाटन फीता काटकर क्षेत्रीय विधायक ठा0 धीरेन्द्र सिंह व प्रयोजक श्री विजय पाल सिंह भाटी (पूर्व प्रदेषाध्यक्ष) अखिल भारतीय गुर्जर महासभा मुर्शीदपुर  व  उत्तम भाटी मुर्शीदपुर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर व पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया।

इस अवसर पर श्री द्रोण गऊषाला समिति (रजि0) के अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग, प्रबन्धक  रजनीकान्त अग्रवाल, उपाध्यक्ष  मोहित गर्ग, सदस्य  सुशील मांगलिक,  मनोज त्यागी व  पंकज गर्ग  उपस्थित रहें। कुश्ती (दंगल) ने जनता जर्नादन का मन मोह लिया। श्री द्रोण गऊषाला समिति (रजि0) व प्रयोजक श्री विजय पाल सिंह भाटी (पूर्व प्रदेषाध्यक्ष) अखिल भारतीय गुर्जर महासभा , मुर्शीदपुर व श्री उत्तम भाटी मुर्शीदपुर ने विजयी पहलवानों को पुरस्कृत धनराशि दोनों भार वर्ग में क्रमशः प्रथम 51000/- रूपये द्वितीय स्थान 31000/- रूपये व तृतीय 7100/-रूपये घोषित ईनाम से पुरस्कृत किया गया,

Show More

Related Articles

Close