[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

मंदिर प्रांगण की हुई साफ-सफाई, मेला कल 

  • श्रद्धालुओं को मेला के दौरान नही होगी परेशानी
  • मंदिर प्रांगण से लेकर सड़क पर पुलिस बल तैनात

छतारी : नवरात्र के मेला से पूर्व में ग्राम पंचायत चौढेरा ग्राम प्रधान और सचिव सोहन वीर ने सफाई कर्मियों को लगाकर मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई कराई है। शनिवार को पहले नवरात्रि से मां विचित्रा देवी के मंदिर पर मेला का शुभारंभ होगा। जो कि 9 दिन तक चलेगा। मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी पुलिस को तैनात किया है।

छतारी के अलीगढ़-अनूपशहर रोड़ पर गांव चौढेरा स्थित है। जहां पर गांव मां विचित्रा देवी का मंदिर स्थित है। मां विचित्रा देवी के मंदिर पर लख्खी मेला का आयोजन होता है। ग्राम पंचायत सचिव सोहनवीर ने नवरात्रि के मेला को देखते हुए अतिरिक्त सफाई कर्मियों को लगाकर मुख्य मार्ग सहित मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई कराई है जिसके लिए करीब 1 दर्जन से अधिक सफाई कर्मियों को लगाया गया है बीते कई दिनों से सफाई कर्मचारी मंदिर सहित मुख्य मार्ग की सफाई में जुटे हैं वही ग्राम प्रधान मीना देवी ने बताया गांव स्थित मां विचित्रा देवी के मंदिर पर आयोजित मेला की तैयारी की जा रही है। मंदिर प्रांगण में लगे सभी नलों की मरम्मत कराई गई है। जिससे श्रद्धालुओं को पानी की कोई परेशानी न हो। उधर, मेला के दौरान साउंड, लाइट सहित पुलिस कर्मियों सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को रोकने की व्यवस्था की गई है।

Show More

Related Articles

Close