[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

इफ्को सैंटर पर जिला कृषि अधिकारी का छापा

औरंगाबाद:- कस्बे के स्टेट हाईवे स्थित इफ्को खाद बिक्री केंद्र पर किसानों का जमकर शोषण किया जा रहा था. किसानों को डी ए पी और यूरिया खाद लेने पर अन्य दवाईयां मनमानी कीमत लेकर जबरन दी जा रहीं थी. यदि कोई किसान दवाई लेने से इंकार करता था तो उसे संचालक फटकार कर भगा देता था.

किसानों ने अपनी समस्या करप्शन फ्री इंडिया के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय के सम्मुख रखीं तो उन्होंने तत्काल जिला कृषि अधिकारी और एस डी एम सदर मोनिका सिंह को किसानों की समस्या से अवगत कराया.एस डी एम मोनिका सिंह के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को इफ्को सैंटर पर छापा मारा.उन्होने किसानों के बयान लिए और शिकायतों को सही पाया. मौके पर मौजूद सेल्समैन किसानों को खाद के बोरों के साथ जबरन दवाई देता पाया गया.

जिला कृषि अधिकारी ने सेंटर पर मौजूद खाद का सैंपल भी भरवाया. और स्टाक सेल रजिस्टर आदि की जांच पड़ताल की.जांच के समय प्रवीण भारतीय, नीरज सिंह प्रदीप सिंह श्याम वीर सिंह आदि किसान मौजूद रहे.

जिला कृषि अधिकारी ने शीघ्र जांच पूरी करके नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने की बात कही है.

जिला कृषि अधिकारी के छापे की सूचना से खाद विक्रेताओं में हडकंप मच गया और कुछ दुकानें आननफानन में बंद हो गई.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close