[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

दनकौर – श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण में 17 अप्रैल को श्री बाबा मोहन राम का भव्य जागरण, 18 अप्रैल (दौज)को विशाल भंडारे को लेकर हुई समीक्षा बैठक 

प्रसिद्ध गायक ज्ञानेंद्र सरधना सहित आ रहे हैं प्रसिद्ध भजन गायक 

दनकौर : कस्बा दनकौर में श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण में 17 अप्रैल 2022 दिन रविवार को भव्य जागरण व 18 अप्रैल 2022 दिन सोमवार दौज को हो रहे विशाल भंडारे की तैयारियों को लेकर कस्बे में ॐ दिव्य ज्योति रथ की समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य जय प्रकाश सिंह व संचालन डॉक्टर राजकुमार व शिव शंकर ने किया बैठक में सभी ने इस भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम को कैसे सुंदर और व्यवस्थित भव्य बनाया जाए पर विचार रखें,

बैठक में ॐ दिव्य ज्योति रथ के संयोजक

ओमप्रकाश गोयल ने कुछ विशेष बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस बार बाबा मोहन राम के भव्य जागरण व भंडारे की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं इस भव्य जागरण में प्रसिद्ध गायक ज्ञानेंद्र सरधना अपने प्रसिद्ध भजन गायकों के साथ बाबा मोहन राम व राधा रानी के भजन सुनाने हम सभी भक्तों के बीच रहेंगे ,

इस कार्यक्रम का प्रसारण दूर -दराज, देश-विदेश में भी देखा जा सकेगा साथ ही भक्तों द्वारा दिए गए (दान) सहयोग राशि व वस्तु को कार्यक्रम के पश्चात ॐ दिव्य ज्योति रथ की वेबसाइट पर भी नाम व पते के साथ देखा जा सकेगा ,

ओम प्रकाश गोयल ने कहा कि कोई भी आध्यात्मिक कार्यक्रम, यज्ञ तभी सफल माना जाता है जब सभी उसमें भाग ले इसलिए संस्था ने इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में सभी भक्तों को जोड़ने का निर्णय लिया है कोई भी भक्त तन मन धन से सहयोग कर अपनी भागीदारी निभाना चाहता है तो निभा सकता है,

इस बार भक्तों के लिए पूजा हेतु बाबा मोहन राम का धूना भी लगाया जा रहा है भक्तजन सामग्री, घी, लौंग से पूजा कर सकते हैं,

बैठक में कार्यक्रम के सह व्यवस्था प्रमुख डॉक्टर राजकुमार ,सुधीर सिंघल, प्रमोद सिंघल ,ज्ञान प्रकाश शर्मा, राजेंद्र योगी ,अजीत शर्मा, मास्टर राजकुमार शर्मा ,श्रीनिवास गर्ग,  मोनु गर्ग, राजेंद्र बंसल, प्रमचन्द शर्मा आदि भक्तजनों ने विचार रखे

Show More

Related Articles

Close