[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

बिशंभर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दो दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन

दनकौर: 3 मार्च को बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर दनकौर गौतमबुद्ध नगर में दो दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन हुआ,

मां शारदे की वंदना के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने ध्वजारोहण किया, शिविर को आगे बढ़ाते हुए ट्रेनर मोहित, कादिर,अनिकेत व स्काउट मास्टर भास्कर सैनी,अंजू सिंह ने सभी छात्र- छात्राओं को आपदा प्रबंधन, विभिन्न प्रकार की गांठे व बंधन, अस्थाई स्ट्रेचर, स्कॉर्फ से पट्टियां आदि के विषय में जानकारी दी,

सभी छात्रों ने तंबू लगाकर आपदा के समय में हम किस प्रकार सीमित संसाधनों में जीवन यापन कर सकते हैं। इसके बारे में सीखा व प्रदर्शन किया,

विद्यालय के प्रधानाचार्य के नेतृत्व में सभी आचार्यों ने तंबुओं निरीक्षण किया।निरीक्षण के बाद कार्यक्रम के अंत में परिणाम घोषित किया गया जिसमें तंबू निर्माण में स्काउट-गाइड की जम्मू कश्मीर, राजस्थान टोली प्रथम व उत्तर प्रदेश,हिमाचल प्रदेश टोली द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अनुशासन में सेजल व दर्पण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विभिन्न छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।अतिथि नेत्रपाल मलिक(सेवानिवृत्त इस्पेक्टर सी०आर०पी०फ़) ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये, कहा कि स्काउट गाइड छात्रों में टीम की भावना विकसित करता है,

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी को बधाई दी कार्यक्रम का संचालन शिवशंकर शर्मा ने किया,

कार्यक्रम में वी० के० सिंह, राजकुमार शर्मा, राकेश चौहान, भूपेंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह, ओमवीर सिंह,रंजना शर्मा, रूबी चौधरी व सभी कार्यालय बंधु एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ,राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Show More

Related Articles

Close