[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

23 गांव के किसानों का अनिश्चितकालीन धरना16 वें दिन जारी

भारतीय किसान यूनियन अंबावता और किसान सेवा समिति के बैनर तले किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 16 दिन जारी

दादरी तहसील के परिसर में एनटीपीसी के खिलाफ 23 गांव के किसान अनिश्चितकालीन धरना दे रहे किसानों को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान व राष्ट्रीय संरक्षक चाचा बाली के आदेश अनुसार,किसान एकता संघ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनीष भाटी बीडीसी के नेतृत्व में किसानों को दिया समर्थन किसानों ने एनटीपीसी के अधिकारियों की सुधि,के लिए एक आज हवन का आयोजन किया गया जिसमें किसानों ,ने,आहुति दे कर उनकी बुद्धि शुद्धि के लिए हवन किया गया प्रसाद का भी वितरण किया गया जिसमें आज की अध्यक्षता परमाल भाटी ,ने, की, संचालन मनिंदर बी डीसी ने किया जिसमें उसी बीच सपा के किसान नेता पितांबर शर्मा का कहना है कि , आज दिन मंगलवार को हवन कर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा क्योंकि किसानों ने ठान लिया है कि हमें इनके सुद्धि बुद्धि के लिए पाठ पढ़ना भी बहुत जरूरी है हनुमान जी का इसीलिए सभी किसानों ने हनुमान चालीसा का गुणगान कियाएनटीपीसी और शासन प्रशासन को हमारी बात माननी होगी हमारे किसानों को जब तक समान मुआवजा रोजगार नही मिलेगा जब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा इस मौके पर ,बीके यू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राज कुमार रूपवास अनूप राघव किसान स्थान सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा रविंदर भाटीबढ़पुरा नरेंद्र नागर नरौली रिछपाल बढ़पुरा दाताराम प्रकाश गौरी शंकर, राकेश, शिवकुमार,मंकू मनोज भाटी मनीष भाटी बीडीसी ,जीतराम ठेकेदार ,प्रदीप बी.डी.सी,जितेंद्र भाटी सोनू भाटी सोनू अब्बासी संदीप भाटी अर्जुन भाटी रामनिवासधूमसिंह, शंकर सिंह लाल सिंह आदि किसान मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Close