[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

सेक्टर डेल्टा- 2 में जहरीले सांप ,कीड़े , मकोड़ों का आतंक, मकान मालिक ने अपनी जान पर खेल कर खुद पड़ा जहरीला सांप

ग्रेटर नोएडा:आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 के उपाध्यक्ष मनीष भाटी (बी.डी.सी.) ने ग्लोबल न्यूज 24×7 के मुख्य संपादक ओमप्रकाश गोयल को बताया  कि हमारे सेक्टर डेल्टा-2 में गंदगी के ढेर व वर्षा  एवं प्राधिकरण के लापरवाही के चलते ज़हरीले सांप, बिच्छू , कीड़े मकोड़े निकल रहे हैं जिससे सेक्टर वासी काफी भयभीत रहते हैं ,

बच्चों को लेकर विशेष रूप से आतंकित हैं आज अभी कुछ देर पहले की घटना है कि k-115 के मकान मलिक महेश अग्रवाल के मकान में कुछ दिन पहले भी सूचना मिली थी की एक ज़हरीला साप घुस आया है वन विभाग की टीम को बुलाके देखा गया था उस समय नहीं मिला आज फिर उसी घर में मिला जिसको महेश अग्रवाल जी ने परिवार वालो को सलामत रखने के लिए जोखिम भरा कदम उठाया ज़हरीले साप को अपनी ज़िन्दगी की परवाह किए बिना ही उसको पकड़कर पिलिथिन में पकड़कर सेक्टर डेल्टा-2 के बाहर फेंक दिया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व वन विभाग सेक्टर डेल्टा-2 में निरीक्षण करे बंद कम्प्लीशनो में ज़हरीले सापो के अड्डे बने हुए है

Show More

Related Articles

Close