[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

एन पी एस में हुआ स्लोगन लेखन आयोजन

देशभक्ति से ओतप्रोत लिखे स्लोगन

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) जी 20कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित किए गए जी 20 लोगो,थीम , तथा रंग के प्रचार प्रसार के लिए नेशन पब्लिक स्कूल में स्लोगन लेखन कार्यशाला आयोजित की गई। विद्यालय के बच्चों ने शानदार प्रतिभा प्रदर्शन करते हुए प्रेरणादायक देशभक्ति पूर्ण स्लोगन लिखे।

प्रधानाचार्य डा शरद कुमार सिंह ने जी 20 कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जी 20 दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का समूह है । इस समूह में 20 देश शामिल हैं। गर्व का विषय है कि जी 20 समूह की अध्यक्षता इस वर्ष हमारे देश को प्राप्त हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की महान उपलब्धि है जी 20की अध्यक्षता। हमारे भारत देश के लिए यह असीम गौरव की बात है।

प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार जी 20 की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की विश्व विख्यात लोकप्रियता का शानदार नमूना है। इस विशिष्ट उपलब्धि पर समूचे देश को गर्व है।

इस अवसर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। विद्यालय स्टाफ ने बच्चों का मार्ग दर्शन किया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close