[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrधर्म

श्री राम कथा के चतुर्थ दिवस पर उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

बुलंदशहर:श्री सुमेधानंद जी महाराज किशोरी निवास आश्रम श्री धाम वृंदावन के मुखारविंद से सुनाई जा रही श्रीराम कथा के चतुर्थ दिवस पर भक्तों की उमडी़ भारी भीड़

श्री राम कथा के चतुर्थ दिवस पर महाराज श्री ने श्री राम बालचरित व विश्वामित्र यज्ञ की रक्षा का सुंदर वर्णन किया|महाराज श्री ने कहा जीवन में गुरु का बहुत महत्व है राजा दशरथ ने गुरु की आज्ञा से अपने पुत्र श्री राम व लक्षमण जी को विश्वामित्र जी के साथ यज्ञ रक्षा के लिए भेज दिया|

महाराज श्री ने बताया कि जब जानकी बगीची में राघव पुष्प चुनने गए जो पुष्प झुके हुए थे , उन् पुष्पों को चुनकर डलिया में डाला और जो पुष्प अकड़ में खड़े थे उन्हें नहीं चुना| महाराज श्री ने संदेश दिया कि जो अकड़ में रहते हैं उन पर ईश्वर की कृपा नहीं होती आज श्री राम कथा में सुनील महेश्वरी, अरुण गोयल, संजय अजय मित्तल, रतनलाल, विवेक शर्मा, अनुराग अग्रवाल ,संगीता मित्तल, नीना माहेश्वरी, यशोदा मैया, सीमा महेश्वरी आदि सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे

सह संपादक संजय गोयल

Show More

Related Articles

Close