[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गाजियाबाद

कलेक्ट्रेट परिसर में लगाया गया वृहद रक्तदान शिविर व दधीची देह दान का कैम्प  

गाजियाबाद : गाजियाबाद के कलेक्ट्रेट परिसर में वृहद रक्तदान शिविर व उसके साथ  दधीची देह दान का कैम्प स्टोल  लगाया गया , जिसमें आने वालों को देह दान और ब्लड दान के लिए प्रेरित किया गया , ए डी एम साहब के द्वारा बताया गया कि शरीर नसवर है आत्मा निकल जाने के बाद मानव शरीर के अंग काफी देर तक सक्रिय रहते हैं आज हमारे देश में लीवर , किडनी , आंखे एंव अन्य शरीर के अंगों की लेने वालों की बडी लम्बी लाइन है , जिसके समय से ना मिलने से काफी लोग अपने प्राण छोड जाते हैं , जबकि मृत्यु के बाद शरीर किसी काम नही आता है , अगर हम मृत्यु उपरान्त 50% व्यक्तियों को देह दान के लिए प्रेरित कर लें , तो काफी जिन्दगियां बचाई जा सकती हैं ,

इसलिए इसके लिए ए डी एम  के द्वारा सामुहिक रूप से सभी को संकल्प दिलाया गया कि हम इसके लिए लोगो को प्रेरित करेंगे , तथा ए डी एम  से रेडक्रॉस सोसायटी के सभापति  सुभाष गुप्ता  से कहा कि वो इस तरह के कार्यक्रम को लगातार करते रहें , जिसके लिए उन्होने रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव श्री मति किरन गर्ग को भी शुभकामनायें प्रेषित की , इसी तरह ब्लड डोनेशन के लिए भी अधिकारी महोदय ने बताया कि कुछ लोग समझते हैं कि ब्लड डोनेट करने से कमजोरी आ जाती है तो आपको बता दें कि ब्लड दान करने से नया ब्लड बहुत तेजी से बनता है और शरीर को पहले से ज्यादा उर्जावान बनाता है इसलिए ब्लड दान को महादान बताया गया है , एक ब्लड ही ऐसा पदार्थ है जिसे कृत्रिम नही बनाया जा सकता है , इसलिए ब्लडदान जब भी मौका मिले करना चाहिए , रेडक्रॉस सोसायटी के विषय में बताया कि यह विश्व की सबसे बडी समाज सेवी सरकारी संरक्षण की संस्था है , जिसके अध्यक्ष हमारे शहर के जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार आई ए एस हैं , सभी जिलों में रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी महोदय होते है , जिनका सम्मान रेडक्रॉस सोसायटी के सभापति  सुभाष गुप्ता जी ने बैच लगाकर , तथा पुष्प गुच्छ और मोमेन्टों भेंट करके किया तथा जिलाधिकारी महोदय के द्वारा वृहद रक्तदान शिविर का उद्‌घाटन किया गया ,

ए सी एम ओ श्री गम्भीर सिंह का सम्मान श्री डी सी बंसल एक्जीकेटिव रेडक्रॉस के द्वारा एक प्रतिचिन्ह और पुष्पगुच्छ के द्वारा किया गया , इसी तरह सभी प्रसासनिक अधिकारियों ने अपने विचार रखे , काफी संख्या में लोगो ने ब्लड दान दिया ,

इस अवसर पर वहां के सभी सफाईकर्मीयों को अधिकारियों के हाथ से हाइजीनिक खादय सामान की किट भेंट करके सम्मान दिया गया , टू नाइट रेस्टोरेन्ट की तरफ से सभी ब्लड डोनेट करने वालों को गिफ्ट के रूप में रेडक्रॉस सोसायटी तथा टू नाइट प्रिन्ट किये मग भेंट किये गये , इस अवसर पर सेल्फी पाइन्ट पर ब्लड दान करने वाले तथा रेडक्रॉस सोसायटी की टीम ने अपनी अपनी सेल्फी भी ली , तथा ब्लड डोनेशन कैंप में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से , सभापति श्री सुभाष गुप्ता , सचिव श्री मति किरन गर्ग , सभासद डी सी बंसल , कोषाध्यक्ष श्री संदीप गुप्ता, एजीकेटिव सदस्य श्री धवल गुप्ता, मीडिया प्रभारी श्री विपिन अग्रवाल, धर्मयात्रा महासंघ महिला अध्यक्ष श्री मति चंचल जैन , श्री अनिल गर्ग जी वरिष्ठ पदाधिकारी तथा प्रेरणाश्रोत , श्री मति ममता गुप्ता , श्रीमति विनिता पाल , श्री मति रजनी गुप्ता , एंव मिस्टर गुप्ता , के अलावा काफी लोग मौजूद रहे, डा0 विनोद शर्मा जी , एम एम जी की अपनी पूरी डॉ टीम के साथ ब्लड डोनेशन , शुगर चैक , ब्लड प्रेशर चैक आदि पूरी जांच के बाद ही ब्डल दान के कार्यभार को संभाले रहे , उनका कैंप में बडा योगदान है जो भी खुशी खुशी निभाते हैं , अन्त में रेडक्रॉस सोसायटी के सभापति श्री सुभाष गुप्ता जी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया और इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रेडक्रॉस सोसायटी की सदस्यता लेकर जुडने का आव्हान किया ,

रिपोर्टर राहुल कंसल

Show More

Related Articles

Close