[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

भंडारों के शिविरों में जमकर झूमे शिवभक्त नैथला गांव के लोगों ने लगाया अमरोहा में कांवड़ शिविर

बुलंदशहर:  गांव नैथला हसनपुर से अमरोहा जिले के फतेहपुर गांव के पास शिवा ढाबे पर 23 वीं बार गांव नैथला हसनपुर के ग्रामीणों ने विशाल कावर भंडारे का किया आयोजन 4 दिन तक चला कावर विशाल भंडारा

अमरोहा जिले के थाना बछराऊ के गांव फतेहपुर पर कांवड़ शिविर भंडारे का किया आयोजन 23 साल से लगातार भंडारी लगाने के लिए गांव नैथला हसनपुर जिला बुलंदशहर से गांव के लोग गांव के सहयोग से भंडार लगाने के लिए हर साल सावन में जाते हैं। हजारों शिवभक्त भंडारों में आकर विश्राम करते हैं और भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं। विशाल शिव शंकर भंडारे के अध्यक्ष वरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल 4 से 5 दिन के लिए भंडारा अमरोहा जनपद में जाकर लगाया जाता है। जिसमें गांव सभी लोगों का बहुत सहयोग मिलता है। जिसके चलते भंडारे को हमसे कुशल तरीके से सभी कमेटी के लोग जाकर भंडारे को लगाते हैं। और शिव भक्तों की सेवा करते हैं। भंडारे में आने वाले कांवरियों की पूर्ण तरीके से सुरक्षा व्यवस्था और खाने पीने की विशेष ध्यान रखा जाता है। गांव रहने वाले लव कुश शर्मा जो दिल्ली में रहते हैं उनका भी भंडारे में बड़ा सहयोग मिलता है। जिससे हम लोग भंडारा लगाने में काफी सहायता मिलता है नैथला हसनपुर से मनोज तिवारी महेश शर्मा दीपक शर्मा सुभाष मास्टर जी गांधी गुप्ता अजय शर्मा वेद शर्मा संजीव शर्मा नोएडा चुन्नू आकाश छोटू तेजपाल शर्मा शिवकुमार शर्मा गांव के लोग भंडार लगाने के लिए जाते हैं और कांवरियों की सेवा करते हैं भंडारे में मेडिकल कैंप की व्यवस्था भी की जाती है।

रिपोर्ट सह संपादक संजय गोयल

Show More

Related Articles

Close