[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने पाकिस्तानी एयर स्पेस मे विमान न उड़ाने की दी हिदायत, कहा- आतंकी बना सकते हैं निशाना

वाशिंगटनः अमेरिका को पाकिस्तान से बड़ा खतरा है. अमेरिकी विमानन विनियामक (एफएए) ने अमेरिका की एयरलाइनों और उनके पायलटों को पाकिस्तानी एयर स्पेस में न उड़ान भरने की चेतावनी जारी है. अपनी चेतावनी में एफएए ने कहा है कि ‘चरमपंथी या आतंकवादी गतिविधियों’ के कारण पाकिस्तानी एयर स्पेस में विमान उड़ाना जोखिम का काम है.

अमेरिका के फेडरेशन एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने 30 नवंबर, 2019 को विमानकर्मियों को भेजे नोटिस (एनएटीएएम) में कहा है, ”उड़ान के दौरान सावधानी बरतें. चरमपंथी/आतंकवादी गतिविधि के चलते पाकिस्तान और उसके आसमान में अमेरिका के नागरिक विमानों को जोखिम है.”

एनएटीएएम अमेरिका की सभी एअरलाइनों और पायलटों के लिए मान्य है. अमेरिकी विनियामक ने अपने एनएटीएएम में कहा है कि पाकिस्तान में हवाईअड्डों पर और विमानों, खासकर जमीन पर, कम ऊंचाई पर उनके उड़ने या फिर उड़ान भरते या उतरते समय हमले का खतरा है.

Show More

Related Articles

Close