[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

बसपा का चलो गांव अभियान शुरू

पिपाला और मुक्तेश्वरा में बैठकें हुईं

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर पार्टी ने चलो गांव अभियान शुरू किया है। अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र के सैक्टर मुक्तेश्वरा में अंबेडकर पार्क में और पिपाला में पूर्व प्रधान नरेश कुमार के आवास पर मीटिंग आयोजित कीं गई। बैठक में विजय गौतम जिला प्रभारी तथा रोशन लाल राहुल पूर्व जिलाध्यक्ष ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।

अपने संबोधन में विजय गौतम ने कहा कि बहिन कुमारी मायावती चार बार प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी उनके कार्यकाल में सभी वर्गों धर्मों और तमाम शोषित समाज को न्याय दिलाने में कोई कोताही नहीं बरती गई। बहुजन समाज पार्टी का मुख्य उद्देश्य गरीब शोषित पिछड़े अल्पसंख्यक समुदाय को न्याय और भागीदारी सुनिश्चित करना है।

रोशन लाल राहुल ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में बेरोज़गारी मंहगाई गरीबी और अन्याय चरम पर है। भाजपा ने झूठे वादे करके जनता को उल्लू बना कर सरकार बनाने का अपना उल्लू सीधा कर लिया। आगामी निकाय चुनावों में सभी कार्यकर्ताओं को पूरी तैयारी और ताकत से अधिक से अधिक पार्टी उम्मीदवार जिताने हैं आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए निकाय चुनावों में भारी विजय अत्यंत आवश्यक है।

बैठक में अनुज कुमार देवीराम डीलर मंटूरी सिंह सुरेंद्र गौतम मुकेश गौतम करतार जगवीर नीरज अजीत हेमंत सुंदर प्रेमचंद गौतम सरदार सिंह सुभाष आदि मौजूद रहे,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close