[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

महाविद्यालय की छात्राओं ने चलाया सफाई का विशेष अभियान

औरंगाबाद:- मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कालिज की राष्ट्रीय सेवा इकाई की छात्र स्वयं सेविकाओं ने गुरु वार को महाविद्यालय प्रांगण में जोरदार सफाई अभियान चलाया. छात्राओं ने समूचे परिसर को झाड बुहार कर स्वच्छ किया और अनावश्यक घास फूस को काटकर गढ्डे में दबाया. परिसर की गंदगी साफ करके स्वयं सेविकाओं ने पेड पौधो की साफ सफाई भी की. कार्य क्रम अधिकारी शिखा कौशिक ने छात्राओं का मार्ग दर्शन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.महाविद्मालय की प्राचार्या डा० रश्मि फौजदार ने शिविर का अवलोकन किया और छात्राओं के प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना की.

प्राचार्या ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि समाज और देश की सेवा में स्वयं को समर्पित करना ही राष्ट्रीय सेवा योजना का एक मात्र लक्ष्य है.

कार्यक्रम अधिकारी शिखा कौशिक ने योजना के प्रतीक चिह्न, झंडे, रंग बैज और योजना के उद्देश्य एवं लक्ष्य बताये.उन्होने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्र समाज के लिए सदैव तत्पर रहने का आवाह्न भी किया, महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं ने छात्राओं के अभियान की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close