[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

कोराना ने निगला द्रोण नगरी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले को

क्षेत्र की आस्था से जुड़ा 99 वां जन्मॊत्सव मेला दूसरे वर्ष भी हुआ रद्द

दनकौर : द्रोण नगरी में गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण में 99 वर्ष से कृष्ण जन्माष्टमी पर लग रहे ऐतिहासिक कृष्ण जन्मोत्सव मेला को जिला प्रशासन से लगातार दूसरे वर्ष भी अनुमति ने मिलने से क्षेत्र की जनता में निराशा फैली है, वहीं दूसरी तरफ दनकौर से चारों तरफ से रोजी रोटी कमाने वाले छोटे बड़े व्यापारियों व खेल तमाशा बालों में में भारी निराशा देखने को मिली ,

दनकौर से चूंकि चारों तरफ काफी बड़ा ग्रामीण क्षेत्र लगता है व मनोरंजन का कोई साधन नहीं होता था इसलिए कस्बे के बुजुर्गों ने श्री भगवान कृष्ण के जन्म पर 99 बरस से उनकी याद में इस ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ किया था , तभी से लगातार यह ऐतिहासिक मेला प्रतिवर्ष लगाया जाता रहा है, दुर्भाग्य से कोराना के चलते लगातार दो वर्ष से प्रशासन द्वारा मेले की अनुमति प्रदान नहीं की जा रही है |

गौशाला प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष भी उनके द्वारा प्रशासन को मेले की अनुमति हेतु आवेदन किया गया था पर प्रशासन ने अनुमति देने से मना कर दिया है,

Show More

Related Articles

Close