[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

एक मां की पुकार- संपादक ओम प्रकाश गोयल की कलम से

एक मां की पुकार- संपादक ओम प्रकाश गोयल की कलम से

मैं चुप रहूंगी 😷क्योंकि मैं सबकी गौ माता🐄 हूं|
दनकौर में 4 नवंबर दिन सोमवार को मेरे निवास स्थान द्रोण गौशाला मे मेरे नाम पर समाज के जिम्मेदार स्तंभ, बुद्धिजीवी, जनता के प्रतिनिधि, समाजसेवी मेरे 🐄 नाम पर अनेक संस्थाएं चलाने वाले जिम्मेदार पदाधिकारी, पत्रकार बंधु मेरी🐄 शोभा यात्रा हेतु एकत्र हो रहे हैं | मुझे बहुत सम्मान के साथ पुकारा जाएगा |मुझे🐄 लेकर लंबे लंबे सपने दिखाकर भाषण होंगे, मीडिया में सुर्खियां बटोरने की होड़ मची होगी पर मैं दुखी😞 होकर भी खुश🙂 रहूंगी ,क्योंकि मां का स्वभाव माफ करना होता है बस मैं सभी से एक विनती करती हूं कि मुझे सभी हिंदू अपनी गौ🐄 माता मानते हो तो अपने कीमती समय से कुछ घंटे प्रतिदिन मेरे लिए निकाल कर मेरा हाल जान लिया करो, मुझे तड़प तड़प कर मरने से बचा लो | पहले की भांति मेरे प्रभु राधा कृष्ण को मेरा कुछ दूध उनको प्रतिदिन अर्पण कर दिया करो ,बहुत हुआ अब मुझ गरीब मां पर और राजनीति मत करो , ईश्वर आपका भला करेगा |

*🙏🏻सभी हिंदू भाइयों से अनुरोध है कि हमें आलोचना न कर सद्भाव रखते हुए गौ माता की सेवा करने का 

Show More

Related Articles

Close