[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

औरंगाबाद की हालत बद से बदतर हालत, ना नगर पंचायत सुन रही ना कोई जन प्रतिनिधि

औरंगाबाद कस्बे की दुर्दशा सिर्फ मेन बाजार की सड़क के गड्ढों तक ही सीमित नहीं है, कसबे में गली मौहल्लों तक में गंदगी और जल भराव का बोलबाला है.आईये कसबे में वार्ड दस की दुर्दशा पर एक नज़र आप भी डालें.

यह गली वार्ड 10में है जो मदीना मस्जिद के पास है. यहाँ के वाशिंदों को शिकायत है कि गली में हर समय जल भराव रहता है. मक्खी मच्छरों की भरमार है. गली उबडखाबड है.मस्जिद तक जाने में भारी परेशानी होती है.

लोगों को शिकायत है कि ना नगर पंचायत के आला अफसरों को फुर्सत है ना चेयरमैन को. बाकी जन प्रतिनिधियों को तो मतलब ही क्या है.

वार्ड के सभासद यामीन अल्वी हैं. उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठ सका.

मौहल्ले वालों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर जल भराव से निजात दिलाने की मांग की है. जिससे महामारी ना फैले और मौहल्ले वालों को गंदगी से निजात मिल सके.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close