[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

सरकार के साथ-साथ हम सभी को वृक्षारोपण में योगदान देना होगा – विनय श्रीवास्तव 

हम सभी को वृक्षारोपण और पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखना होगा -नीलम रानी

बुलंदशहर : दूसरों को भी वृक्षारोपण के लिए करना होगा जागरूक । ऐसा करने से हम कई सारी समस्याओं को दूर कर सकते हैं जो पर्यावरण दूषित होने और वृक्षों की कमी से हो रहे हैं ये विचार उत्तरप्रदेश संस्कृत संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव ने वृक्षारोपणाभिमान को अभिलक्षित कर कहे। प्रशासनिक अधिकारी दिनेशमिश्र ने संस्थान द्वारा आयोजित प्रदेश व्यापी वृक्षारोपणाभियान 2023 के अंतर्गत अनुष्ठित वृक्षारोपण कार्यक्रम में कहां कि प्रशिक्षण प्रमुख सुधिष्ठ कुमार मिश्र के नैतृत्व में वर्ष 2022-23 में गृहे गृहे संस्कृत योजना एवं ओनलाईन भाषा शिक्षण योजना संचालित हैं । जिसके अंतर्गत प्रशिक्षित शिक्षक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में संस्कृत भाषा शिक्षण कक्षाएं संचालित कर रहे हैं । इन्ही कक्षा के अंतर्गत प्रदेश व्यापी वृक्षारोपण अभियान 2023 भी संचालित होगा। अधिकारी जगदानंद झा ने कहां कि जिसमें संस्थान द्वारा संचालित योग, पौरोहित्य, ज्योतिष, सम्भाषण , सिविल सेवा कोचिंग की योजना से सम्पृक्त अधिकारी ,समन्वयक , प्रशिक्षक, प्रशिक्षु शिक्षार्थी एवं छात्र अभियान में भाग लेंगे ।

सर्वेक्षिका चंद्रकलाशाक्या ने पर्यावरण में विशेष योगदान हेतु सभी को तन मन धन से पौधरोपण के लिए कहां । केंद्र की प्रशिक्षिका श्रीमती नीलम रानी ने कहा कि संस्थान के निर्देश पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी शिक्षार्थियों ने भाग लिया प्रशिक्षण समन्वयक धीरज मैठाणी दिव्यरञ्जन, राधाशर्मा, अनिल इत्यादि के सहयोग से यह कार्यक्रम निर्दिष्ट हैं । जिससे पर्यावरण , वन तथा जलवायु में सकारात्मक परिवर्तन अवश्य अभिलक्षित होगा । इस अवसर पर श्रीमान देवराज सिंह जी , श्रीमान उमाशंकर जी , हरिओम सिंह , तनिश कुमार , प्रशान्त कुमार , अनुज कुमार , इत्यादि गण मान्य जन तथा अनेक सामाजिक समुपस्थित रहे ।

रिपोर्ट- संजय गोयल सह संपादक

Show More

Related Articles

Close