[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

नेता जी चढ़ गये राष्ट्रीय झंडे की प्रतीक रंगोली पर, स्वतंत्रता दिवस पर कर रहे थे ध्वजारोहण

यही है नेताओं के दिल में आन बान शान के प्रति अनोखा सम्मान

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) क्षेत्र के एक शिशु मंदिर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के राष्ट्रीय आवाह्न के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित इस शिशु मंदिर में स्वतंत्रता दिवस जैसे जश्ने आजादी के मौके पर नेता जी राष्ट्रीय सम्मान को ही पैरों तले रौंदते नजर आये।

हुआ यूं कि शिशु मंदिर के नन्हे मुन्नों ने राष्ट्रीय ध्वज की रंगोली सजाई । तिरंगे के रंगों से बनी रंगोली में स्वेत पट्टिका पर राष्ट्रीय ध्वज का चक्र भी बनाया गया था। ध्वजारोहण करने आए नेताजी ने आव देखा ना ताव सीधे रंगोली पर खड़े होकर कर दिया ध्वजारोहण। राष्टृ के अपमान सरीखी इस घटना को देख दर्शक सकते में रह गये। स्कूल प्रबंधक के अनुसार यह कोई राष्ट्रीय अपमान जैसी घटना नहीं है। रंगोली पर चढ़ कर ध्वजारोहण करना भला अपराध कैसे हो सकता है फिर रंगोली चाहे स्वयं राष्ट्रीय ध्वज की ही क्यों ना हो।

यह है आज के नेताओं की मानसिकता और देश प्रेम।

रिपोर्ट राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close