[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौरधर्म

धर्म चर्चा: दुर्गम रास्तों से होते हुए दनकौर की कांवड़िया टोली ने गोमुखी से 340 किलोमीटर की यात्रा पूरी की

दनकौर :प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव भक्त गोमुखी से कावड़ द्वारा जल लेकर दनकौर के लिए रवाना हो चुकी है,

ग्लोबल न्यूज़ 24×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल को आज टीम का नेतृत्व कर रहे ऊंची दनकौर निवासी शिव भक्त अनिल शर्मा जी ने बताया कि आज हमारा 21 भक्तों का

बेड़ा खाड़ी हिमालय से चलकर ऋषिकेश 55 KMआ गया है, लगभग गोमुखी से 330 किलोमीटर आ गए हैं। आज दिनभर बारिश होती रही मौसम बहुत ही सुहाना था। आज हम ऋषिकेश से 10 KM आगे आ गए हैं।

इस यात्रा में अनिल शर्मा ,छिद्दूचौहान ,नीरज नागर ,रंजीत नागर, कपिल नागर , विशाल शर्मा, सनोज नागर ,शेखर नागर, मोंटी शर्मा, सुशील प्रभाकर ,सचिन राजपूत ,अरुण, राजा डीजे ,देवेंद्र ,पंकज सैनी, पवन सैनी और ,अनिकेत योगी ड्राइवर संजय मामा,हलवाई सोनू राजपूत योगेश और अमित शामिल हैं। सभी क्षेत्रवासी इन सभी भक्तों के लिए इनकी शुभ यात्रा हेतु प्रभु शिव से आराधना कर रहे हैं ,

ग्लोबल न्यूज 24 ×7 को इस यात्रा की शुभ वीडियो जैसे-जैसे मिलती रहेगी सभी भक्तों को प्रतिदिन दिखाने का प्रयास जारी रहेगा,

Show More

Related Articles

Close