[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगरदनकौर

द्रोण नगरी: नए जोश ,नई उमंग , नई योजनाओं के साथ प्रतिवर्ष लगने वाला ऐतिहासिक 99 वां कृष्ण जन्म उत्सव मेला 19 अगस्त से शुरू

दनकौर: कोराना काल के कारण 2 वर्ष के अंतराल के बाद दनकौर (द्रोण नगरी) में श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण में 19 अगस्त से 29 अगस्त तक लगने जा रहे ऐतिहासिक श्री कृष्ण जन्म उत्सव मेले को लेकर आयोजक समिति व क्षेत्र की जनता में काफी जोश देखने को मिल रहा है,
प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने ग्लोबल न्यूज 24×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल को जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष प्रति वर्ष की भांति श्री कृष्ण जन्माष्टमी पावन पर्व पर लगने वाले श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला 19 अगस्त से 29 अगस्त तक गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण में लगाया जा रहा है जिसकी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है इस बार मेले की व्यवस्था कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत की जा रही है आयोजकों ने मेला देखने आने वाले श्रद्धालुओं की समस्याओं को देखते हुए जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन ,विद्युत विभाग, नगर पंचायत सहित सभी से व्यवस्था बनाने में सहयोग करने को कहा है जिससे कोराना के कारण 2 वर्ष के बाद लगने जा रहे इस मेले को सुंदर व्यवस्थाओं के साथ ऐतिहासिक बनाया जा सके,


उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी अनेक प्रकार के खेल तमाशे वालों के साथ अच्छे व्यंजनों (खाने पीन के सामान वाले)  दुकानदार अपनी भागीदारी निभाने आ रहे हैं, साथ ही द्रोण नाट्यशाला पर स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बाहर से आए कलाकारों द्वारा 19 से 29 अगस्त तक प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ,
द्रोण नाट्य मंडल के अध्यक्ष मनोज त्यागी ने बताया कि नाट्यशाला पर 19 अगस्त को भजन संध्या ,20 – 21 व 22 को बड़े पर्दे पर कृष्ण लीला, 23 व 24 को क्षेत्रीय स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 25 को नाटक श्री कृष्ण अर्जुन युद्ध ,26 को अमर सिंह राठौर ,27 को महारानी किरनमई ,28 को श्री सीता स्वयंवर ,29 को वीर अभिमन्यु नाटक का आयोजन होगा,
रजनीकांत अग्रवाल व मनोज कुमार त्यागी ने बताया कि इस वर्ष पहली बार द्रोण मेले में 21,22 ,23 को रेसलिंग मेट( गद्दे) पर अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय रेफरी द्वारा कुश्तियां कराई जाएगी ,
उन्होंने बताया कि 21 को 57 किग्राम एवं 65 किग्राम की होंगी, 22 को 74 किग्राम एवं 86 किग्राम की होंगी, 23 को 96 एवं 125 किग्राम की कुश्ती होंगी, पहलवानों को प्रत्येक दिन प्रातः 10:00 से 1:00 तक मेला दफ्तर पर वजन कराना होगा, वजन होने के उपरांत टाई पड़ेगी और कुश्ती के जोड़ फाइनल कर दिए जाएंगे , प्रत्येक पहलवान अपने दोनों कॉस्टीयूम (नीला व लाल) अवश्य साथ लाएं, बिना कॉस्टीयूम के कोई कुश्ती नहीं होगी, प्रत्येक पहलवान को अपने दो आईडी प्रूफ अवश्य लाने होंगे, सभी कुश्तीयों का निर्णय अंकों के आधार पर किया जाएगा ,मैच रेफरी व जजों का निर्णय सर्वमान्य होगा, पुरस्कार वितरण कुश्तियों के फाइनल निर्णय होने पर प्रत्येक दिन दिया जाएगा

Show More

Related Articles

Close