[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

बी डी आर डी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर में चंद्रशेखर आजाद व लाला लाजपत राय जयंती पर आयोजित किये गए कार्यक्रम

दनकौर :विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध विद्यालय बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दनकौर में आज चंद्रशेखर आजाद व लाला लाजपत राय की जयंती का कार्यक्रम मनाया गया

इस कार्यक्रम का संचालन भास्कर जी ने किया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रेनू जी रही! रेनू जी ने अपने वक्तव्य में शहीद चंद्रशेखर आजाद के बारे में कविता के माध्यम से उनके बलिदान को देश की स्वतंत्रता में किस प्रकार याद किया जाता है

“है नमन उनको जो इस देश को अमृत देकर इस जगत में शौर्य को जीवित कहानी हो गए हैं” इसी क्रम में वीके सिंह जी ने बताया श्री चंद्रशेखर आजाद ने अंग्रेजों से किस प्रकार लोहा लिया तथा उनके जिद्दी व्यवहार के कारण अंग्रेज कितना भयभीत रहते थे इस बात को घटना के माध्यम से बच्चों को समझाया कार्यक्रम के अंत में श्रीमान प्रधानाचार्य जी ने इन दोनों महापुरुषों की जयंती के अर्थ को समझाते हुए आने वाली पीढ़ी को देश की सेवा के लिए किस प्रकार तैयार रहना चाहिए उसके बारे में बच्चों को विस्तार से बताया साथ ही सभी का धन्यवाद देते हुए जयंती की शुभकामनाएं दी

इस कार्यक्रम में राजकुमार वर्मा जी राजकुमार शर्मा जी संजय जी राकेश जी बी के सिंह जी धर्मवीर जी सनी जी रोहित जी ओमकार जी अनुराग जी गोपाल जी अंजू जी रूबी जी सोनिका जी रंजना जी रागिनी जी तथा सभी कर्मचारी भैया उपस्थित रहे

 

Show More

Related Articles

Close