[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

बसंत पंचमी पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन

महाविद्यालय लखावटी में हुआ कार्यक्रम

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) अमरसिंह महाविद्यालय लखावटी में बुधवार को बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर के डी वर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। सभी उपस्थित जनों ने मां सरस्वती को पुष्प अर्पित किए और सरस्वती वंदना की।

इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। *भारतीय ज्ञान परंपरा एवं आत्मनिर्भर भारत* विषयक संगोष्ठी को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए डॉ निशा ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा को पुनर्जीवित करके ही भारत को तेजी से आत्मनिर्भर बनाया जाना संभव है। उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा के समायोजित सभी पहलुओं पर भी प्रकाश डाला ‌

कार्यक्रम संयोजक डॉ रामजी द्विवेदी ने ने बसंत पंचमी का महत्व बताया तथा कहा कि यदि भारत को 2047तक विकसित राष्ट्र के रूप में देखना है तो भारतीय गुरुकुल पद्धति को पुनर्जीवित करना होगा ।

डॉ मनीष मिश्रा तरुण दाहिया, ध्रुव कुमार अभय श्रीवास्तव पुष्पेन्द्र मलिक अरुण कुमार आदि मौजूद रहे,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close