[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

शांति कुंज हरिद्वार से आईं निशी शर्मा और नीरज शर्मा ने कराया महाविद्यालय में योग

औरंगाबाद:- अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में मंगलवार को आयोजित योग शिविर में शांति कुंज हरिद्वार से आईं निशी शर्मा और नीरज शर्मा ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला।

शिविर में रोवर रेंजर, उन्नत भारत अभियान ,एन सी सी, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई ने हिस्सा

लिया। शिविर में महाविद्यालय के शिक्षक कर्मचारी और छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया।

शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ हरेंद्र सिंह ने करते हुए योग से रोगों से बचाव पर विचार व्यक्त किए। रेंजर लीडर डा निशा चौधरी ने कहा कि योग से स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है डॉ बी एस चौधरी ने कहा कि योग से तनाव मुक्त होना संभव है डॉ अरुण कुमार ने योग से पारिवारिक सामंजस्य स्थापित किया जाना संभव है बताया।

योग शिविर में शांति कुंज हरिद्वार से पधारीं योगाचार्य निशी शर्मा ने कहा कि योग आत्मा से परमात्मा का मिलन सिखाता है। योग को सही ढंग से करना जरूरी है अन्यथा ग़लत तरीके से योग का

नकारात्मक प्रभाव भी संभव है।निशी शर्मा ने अष्टांग योग जैसे यम नियम आसन प्राणायाम प्रत्याहार धारणा ध्यान समाधि की विस्तृत जानकारी दी तथा यौगिक क्रियाएं संपन्न कराईं।

महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली और आम जनता को योग अपनाने के लिए प्रेरित किया।

रोवर लीडर डा मनीष मिश्रा ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

शिविर में अभय श्रीवास्तव पुष्पेन्द्र मलिक विवेक उजागर गुलाब सिंह शेखर योगेश सोरन करनलाल आदि कुल 150लोगों ने योग किया।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close