[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

महाराणा प्रताप चौक बनवाने की मांग 

स्थानीय लोगों ने उठाया चौक का मुद्दा

बुलंदशहर : विधायक अनिल शर्मा के प्रयास के बाद विधानसभा क्षेत्र में बाबू जी कल्याण सिंह चौक, भगवान परशुराम चौक, शहीद भगत सिंह चौक सहित करीब आधा दर्जन से अधिक चौक के निर्माण कराए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र में चौक के निर्माण के बाद चौराहे को नई पहचान मिल रही है। जिससे लोगों की सामाजिकता भी जुड़ी है।

जनपद के शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के पहासू क्षेत्र के ठाकुर समाज लोगों ने क्षेत्र में महाराणा प्रताप चौक बनवाने की मांग की है। समाज के लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मांग को उठाया है। जहां लोगों की मांग को देखते हुए लोगों को जल्द ही चौक निर्माण कराने का आश्वासन दिया है। मामले में शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा ने बताया क्षेत्रीय लोगों की मांग पर क्षेत्र में महाराणा प्रताप चौक का निर्माण कराया जाएगा। विधायक ने बताया शिकारपुर में तीन चौक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। वही पंद्रावल और छतारी चौराहे के दो चौकों का कार्य निर्माणाधीन है। ठाकुर समाज की मांग पर जल्दी महाराज प्रताप चौक का निर्माण कराया जाएगा।

रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा

Show More

Related Articles

Close