[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

मात्र 19 दिन में बदले औरंगाबाद थाना प्रभारी

कप्तान श्लोक कुमार ने नीरज मलिक को हटा कर डायल 112 प्रभारी विनोद कुमार को सौंपी औरंगाबाद की कमान

दो लूट दो चोरी की घटनाओं से नाखुश थे कप्तान

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) नाटकीय घटनाक्रम में पुलिस कप्तान श्लोक कुमार ने औरंगाबाद थाना प्रभारी नीरज मलिक को हटा कर औरंगाबाद थाने की कमान विनोद कुमार को सौंप दी। विनोद कुमार जनपद में 112डायल प्रभारी के रूप में कार्यरत थे। नीरज मलिक को औरंगाबाद से हटा कर बुलंदशहर कोतवाली भेजा गया है। हटाये गये नीरज मलिक मात्र 18 दिन औरंगाबाद थाना प्रभारी रहे।

नीरज मलिक ने 17 नवंबर को चार्ज संभाला था। उनके संक्षिप्त कार्यकाल में चोरों ने मेन बाजार चौराहे के निकट पुलिस चौकी से मात्र 100 गज के फासले पर बर्तन विक्रेता निखिल कुमार सिंघल की दुकान से नकदी व बर्तन उडाये। अंग्रेजी शराब ठेके की छत से नीचे उतर कर एक लाख छियासठ हजार की नकदी चुरा ले गए।

28 नवंबर को जिताका मिनी बैंक शाखा से बाइक सवार पांच बदमाश तमंचे की नोक पर ढाई लाख रुपए लूट कर ले गए। इस दुस्साहसी ढंग से हुई लूट की गूंज शासन प्रशासन तक पहुंच गई। एडीजी राजीव सब्बरवाल तक ने मौका मुआयना किया और लुटेरों को पकड़ने के कड़े निर्देश दिए।

लुटेरे पकड़े जाने से पहले ही एक और लूट ईलना स्कूल के पास हो गई जिसमें दो हथियारों से लैस बदमाशों ने जहांगीराबाद के युवक से बाइक, नकदी और मोबाइल छीन लिया था।

जिताका मिनी बैंक लूट कांड का सफल अनावरण सिकंदराबाद, औरंगाबाद,अगौता, गुलावठी थानों की पुलिस और स्वाट टीम की बदौलत हो गया है। पांचों बदमाशों को घायल कर पुलिस ने एक बार फिर से बदमाशों को ना केवल उनकी औकात बता दी है बल्कि योगी आदित्यनाथ सरकार के गुंडों को बख़्शो मत का सार्थक संदेश भी आम जनता को देने में कोई कोताही नहीं बरती है।

नवागत थाना प्रभारी विनोद कुमार ने साफ़ कहा है कि शरीफों को छेड़ेंगे नहीं बदमाशों को बख्शेंगे नहीं। अन्याय किसी के भी प्रति होने नहीं दिया जायेगा। पीड़ित के लिए उनके दरवाजे चौबीस घंटे खुले हुए हैं,

रिपोर्टर- राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close