[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

लाॅकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर दुकानदारों एवं वाहन चालकों के खिलाफ की गयी कार्यवाही

बुलंदशहर:-

लाॅकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों व वाहन चालकों के विरूद्ध की निम्न कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा 5,79,800 रुपए  शमन शुल्क भी वसूला गया है-

1- जनपद पुलिस द्वारा अनावश्यक रूप से अपनी दुकानों,शोरूम को खोलकर बैठने वाले दुकानदारों,शोरूम एवं अन्य के विरूद्ध अब तक पूरे जनपद में कुल 402 अभियोग पंजीकृत किए गये है जिनमें 785 अभियुक्तों को नामित किया गया है।
2- जनपद में  4140 वाहनों का एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया है।
3- जनपद पुलिस द्वारा कुल 5,79,800 रुपए शमन शुल्क  वसूला गया है।
4- जनपद पुलिस द्वारा कुल 256 वाहनों को सीज किया गया है।
5- जनपद में विभिन्न चौराहों,मार्गों पर 110 बैरियर,नाके स्थापित है।
6- आक्समिक सेवाओं के लिए 3464 वाहन परमिट किए गए है।

जनपद पुलिस द्वारा लगातार आमजन को कोरोना वायरस के फैलने की संक्रमणता की गम्भीरता व परिणाम एवं सावधानियों से अवगत कराते हुए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जनता से अपेक्षा की जा रही है कि अपने घरों से बाहर न निकले। अत्यन्त अपरिहार्य आवश्यकता की स्थिति में ही घरों से बाहर निकला जाए      व जनपदवासियों से अपेक्षा की जाती है कि एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए नियमों का अक्षरशः पालन एवं पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।

संजय गोयल(सह संपादक)
रिपोर्ट
नितिन सोनी (बुलंदशहर)
Show More

Related Articles

Close