[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
अंतर्राष्ट्रीय

‘सड़कों पर लाशें’ बिछाने वाले को मार गिराया गया

थाईलैंड शूटिंग: 'सड़कों पर लाशें' बिछाने वाले जवान को मार गिराया गया

थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा शहर में 26 लोगों की जान लेने वाले जवान को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. थाई पुलिस ने ये जानकारी दी.

शहर में खुलेआम गोली चलाने से पहले शनिवार को जकरापंत थॉम्मा ने अपने कमांडिंग ऑफिसर की हत्या कर दी थी और मिलिट्री कैंप से हथियार भी चुराए थे.

नाखोन रात्चासिमा जिसे कोराट के नाम से भी जाना जाता है, शहर में संदिग्ध हमलावर ने सड़कों पर घूम घूमकर और एक शॉपिंग सेंटर में भी गोलियां चलाईं.

हमलावर ने सोशल मीडिया पर कुछ चीज़ें पोस्ट भी की थीं. आखिरकार सुरक्षाबलों ने उसे एक बिल्डिंग में घेरने के बाद मार गिराया.

थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा ने रविवार को बताया की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 26 हो गई है. पहले 20 लोगों की मौत की ख़बर थी.

प्रधानमंत्री का बयान

इस घटना में 57 लोग जख्मी हुए हैं.

प्रधानमंत्री ने अस्पताल में भर्ती लोगों से मुलाक़ात के बाद कहा, “थाईलैंड में यह बिल्कुल ग़लत है और मैं चाहता हूं कि यह आखिरी घटना हो.”

उन्होंने कहा कि हमलावर को लगता था कि एक प्रॉपर्टी डील में उसके साथ धोखा हुआ है और उसी से परेशान होकर उसने ये कदम उठाया.

जन स्वास्थ्य मंत्री अनुतिन चर्नविराकुल ने रविवार सुबह फ़ेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर सुरक्षाबलों को उत्तरपूर्वी थाई इलाके में उनके एक्शन के लिए बधाई दी.

“हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस और सेना का शुक्रिया. हमलावर को मार गिराया गया.”

Show More

Related Articles

Close