[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

महाविद्यालय लखावटी में हुआ कृषक टृेनिंग प्रोग्राम

कार्बनिक खेती को बताया मृदा स्वास्थ्य के लिए वरदान

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में सोमवार को कृषक टृेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि कार्बनिक खेती मृदा स्वास्थ्य के लिए वरदान है।

इससे पूर्व कालेज प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कालेज द्वारा क्षेत्र के किसानों की प्रगति में किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर डॉ राजेश कुमार सिंह, के डी वर्मा, रामचंद्र, अरुण कुमार अवधेश प्रताप सिंह एसके जैन तथा बीएस चौधरी ने कार्बनिक खेती मृदा स्वास्थ्य के लिए वरदान विषयक व्याख्यान दिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषक बीरपाल सिंह ग्राम पिपाला ने की तथा संचालन प्रो ओमकार तिवारी ने किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम समन्वयक डॉ बी एस चौधरी ने यूबीए द्वारा गोद लिए गांव को होने वाले लाभों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में किसानों को कार्बनिक खेती के तौर तरीके, उच्च गुणवत्ता बीज, रोग व कीट प्रबंधन मृदा उर्वरक प्रबंधन के महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। इस अवसर पर सत्यनारायण वीके गोस्वामी अशोक कुमार शर्मा बीके प्रसाद अजय कुमार एसके चौहान संजय गुप्ता मनीष मिश्रा शाफिया जैनब अंजना खोलिया रचना वर्मा आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close