[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

चोरी के वाहनों को ठिकाने लगाने वाले चार हिरासत में तीन फरार होने में कामयाब

चोरी की पांच कार दो मोटरसाइकिल तथा भारी मात्रा में इंजन पार्ट्स औजार बरामद

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) पुलिस ने चोरी के वाहनों को ठिकाने लगाने वाले चार शातिर बदमाशों को चोरी के वाहनों,काटे गए वाहनों के इंजन पार्ट्स औजारों सहित बंदी बना कर जेल भेजा है जबकि तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब रहे। फरार अभियुक्तों को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है। पुलिस ने यह कार्रवाई स्वाट टीम के साथ मिलकर की है।

खास मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम ने औरंगाबाद में कमल प्लेस के निकट भूरा कबाड़ी, सोमवीर कबाड़ी तथा जुबैर कबाडी के गोदामों पर छापा मारकर भारी मात्रा में वाहनों के पुर्जे, इंजन आदि बरामद किए। इनके गोदामों पर चोरी की पांच कारें तथा दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं जो चोरी की बताई जाती हैं। पुलिस ने बताया है कि ये सभी चोरी के वाहनों को काटकर उनके पार्ट्स बेचने के गैरकानूनी धंधे में लिप्त थे।वाहन काटने के उपकरण भी इनके गोदामों से बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इनके नाम पप्पन पुत्र शरीफ निवासी मौहल्ला रुकनसराय कोतवाली बुलंदशहर, जुबैर पुत्र फकरुद्दीन मौहल्ला फैसलाबाद कोतवाली बुलंदशहर,रजा हुसैन उर्फ भूरा पुत्र नत्थू खां निवासी ग्राम राजपुर थाना बहजोई संभल हाल निवासी बच्चू मल का बाग कस्बा औरंगाबाद तथा सोमवीर सिंह पुत्र ओमप्रकाश मौहल्ला अजीजाबाद कस्बा औरंगाबाद बताये।

स्वाट टीम में मोहम्मद असलम प्रभारी निरीक्षक, हैड कांस्टेबल मनोज दीक्षित अशोक कुमार नीरज त्यागी प्रबली तौमर कपिल नैन,आरिफ, एवं सचिन चौहान शामिल रहे

गिरफ्तार करने वाली टीम में विनोद कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना औरंगाबाद,उप निरीक्षक महीपाल सिंह व सतेंद्र मलिक हैड कांस्टेबल विकास चौधरी राजवीर सिंह नरेंद्र कुमार व दीपक कुमार शामिल रहे, फरार अभियुक्तों को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close