[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

किसानों की समस्याओं का लेकर भाकियू का हंगामा

किसानों की समस्याओं का लेकर भाकियू का हंगामा

औरंगाबाद:- भाकियू की मासिक पंचायत में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पदाधिकारियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। चेतावनी दी कि एक सप्ताह के भीतर समस्याओं का समाधान न होने पर किसान आंदोलन करेंगे।
बता दें कि सोमवार को गांव पूठी नसीराबाद खुटैल फार्म हाउस पर भाकियू पदाधिकारियोें की मासिक पंचायत हुई। जिसमें प्रदेश सचिव कैप्टन विशन सिंह सिरोही और जिलाध्यक्ष गुडडू प्रधान ने कहा कि शुगर मिलें बंद हो गई हैं। लेकिन किसी भी शुगर मिल ने किसानों का पूर्ण भुगतान नहीं किया है। शुगर मिलों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। रजवाहों और नहर की सफाई कराकर जल्द पानी छोड़ा जाय। ताकि किसान अपनी फसलों की सिंचाई कर सकें। टिडडी से बचाव के लिये किसानोें को दवाइयां उपलब्ध कराई जानी चाहिये। देहात और नगर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में भारी कटौती की जा रही है। गेंहू क्रय केन्द्रों पर किसानों के साथ शोषण किया जा रहा है। बाद मेें पदाधिकारियों ने लखावटी चौकी प्रभारी डीएम से संबोधित छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। पंचायत में अमरपाल लोधी, पंकज शर्मा, उदयवीर सिंह, होशियार सिंह, मुकेश लोधी, नरेन्द्र सिंह, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।
संवारदाता संजय गोयल
रिपोटर नितिन सोनी
रिपोटर गौरव
Show More

Related Articles

Close