[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrअपराध

पुरानी रंजिश को लेकर छात्रों के एक गुट ने परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों को घेर कर जमकर पीटा

औरंगाबाद:- ग्राम मूढी बकापुर निवासी कैलाश सिंह पुत्र नन्हे सिंह सैनी शनिवार को अपने दो साथियों अजय और अंकित के साथ बाइक पर बरौली बासदेवपुर स्थित किसान इंटर कालेज में अपनी कक्षा ग्यारह (कृषि) गणित की परीक्षा देने जा रहा था. कालिज के नजदीक अमरसिंह इंटर कॉलेज लखावटी में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने उन सभी को घेर लिया.और मारपीट शुरू कर दी. हमलावर छात्रों का झगड़ा लगभग 20 दिन पूर्व मूढी बकापुर के छात्रों के साथ हुआ था, उस समय पिपाला, और मूढी बकापुर के छात्रों में सत्संग घर पर रोक कर मारपीट हुई थी जिसका निपटारा पुलिस ने करा दिया था.

मारपीट शुरू होते ही अंकित और अजय मौके से भाग निकले लेकिन कैलाश को हमलावरों ने बुरी तरह मारा पीटा. घायल होने के बाबजूद कैलाश ने कालिज पहुंचकर परीक्षा देनी चाही लेकिन केंद्र व्यवस्थापक ने घायल छात्र को हैल्पर देने से इंकार कर दिया. जिसके फलस्वरूप कैलाश की परीक्षा छूट गयी. कैलाश ने स्याना कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की लिखित तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close