[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

विधायक ने एसडीएम से वार्ता कर रेहड़ी-ठेले वालो को दिलाई बड़ी राहत

विधायक ने एसडीएम से वार्ता कर रेहड़ी-ठेले वालो को दिलाई बड़ी राहत

जहांगीराबाद—कोरोना के शुरुआती समय से ही रेहड़ी ठेले-खोमचें वालो पर आर्थिक आफत टूट पड़ी हैं। नगर कोरोना मुक्त होने की वजह से व्यापारियों को सशर्त बाजार खुलने की अनुमति भी दी जा चुकी हैं। ऐसे में रेहड़ी-ठेले वालो की समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने आज उपजिलाधिकारी से वार्ता की। विधायक ने एसडीएम से अनूपशहर कस्बे की तर्ज़ पर जहांगीराबाद में भी ठेले-खोमचों वालो को अनुमति देने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने भी ठेले खोमचों वालो को नियम-शर्तो के साथ अनुमति देने की बात कही हैं। नगरपालिका के *अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन चौधरी* ने बताया कि ठेले खोमचें वाले केवल पैकिंग कर सकते हैं। कोई भी ठेला वाला अपने यहां बैठाकर ग्राहक को नही खिलायेगा। बावजूद इसके नियमो की अनदेखी कहीं होती हैं तो उसके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। विक्रेता व ग्राहक दोनों ही मुंह पर मास्क का इस्तेमाल ज़रूर करें।
सहसंपादक संजय गोयल
क्राइम रिपोटर नितिन सोनी
रिपोर्ट : मनोज ओझा
Show More

Related Articles

Close