[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगर

किसान एकता संघ प्राधिकरण पर एक बड़े आंदोलन की तैयारी में

नौएडा: बुधवार दिनांक 8 नवम्बर को किसान एकता संघ की बैठक राधा कृष्ण मंदिर निठारी सेक्टर 31 नोएडा में हुई बैठक में प्राधिकरण पर एक बड़े आंदोलन की तैयारी में 1976 से 1997 तक के किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई,

बैठक की अध्यक्षता उमेद सिंह शर्मा व संचालन प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा ने किया जिसमें नोएडा प्राधिकरण के स्थापना फाउंडर गांवों को 10% भूखंड व 297 रुपए प्रति वर्ग मीटर का मुआवजा एक समान नीति से दिए जाने तथा भूमिहीनों को प्लांट हित लाभ व रोजगार दिए जाने पर विस्तृत चर्चा हुई तथा जल्द ही यहां के जनप्रतिनिधि विधायक महोदय, सांसद महोदय को ज्ञापन देकर नोएडा प्राधिकरण पर एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।

आज की मीटिंग में सैकड़ो की संख्या में किसानों ने भाग लिया तथा अपने विचार रखें सभी ने आंदोलन में तन मन धन से भाग लेने का समर्थन किया । इसी क्रम में कल ग्राम मोरना में पंचायत होगी ,

पंचायत में मुख्य रूप से चौधरी वाली सिंह, राजेंद्र चौहान, धर्मपाल प्रधान, वेद शर्मा, तेज सिंह शर्मा, कमल यादव, पप्पू प्रधान,पवन शर्मा अशोक अवाना सुमित अंबावत ललित अवाना महिपाल अवाना मास्टर हरिराम,विक्रम प्रधान,चौधरी करतार,इंद्र प्रधान हरि ईश्वर पप्पू मोरना, ओम प्रकाश अम्बावत, राजेंद्र शर्मा कृष्ण शर्मा बालेश्वर शिवदत्त सैनी सेवा प्रजापत आशीष भोले बिजेंदर से बलराज ईश्वर रिंकू सतपाल शहाबुद्दीन खान केवल शर्मा हरीश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे,

Show More

Related Articles

Close