[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

धूमधाम से मनाया गया खाटू नरेश का जन्मोत्सव

*बाबा का फूल बंगला,*अलौकिक श्रृंगार*छप्पन भोग और अखंड ज्योति बने आकर्षण के केंद्र*

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) जन जन के आराध्य, हारे के सहारे खाटू नरेश का जन्मोत्सव गुरुवार की देर शाम प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में  आयोजित खाटूश्याम भजन संध्या में अपार जनसमूह उमड़ा। हजारों नर नारी श्रृद्धालुओं ने श्री श्याम संकीर्तन के दौरान भक्ति गीतों पर भक्ति सागर में जमकर गोते लगाये।

श्री श्याम जन्मोत्सव के आयोजकों ने प्राचीन नागेश्वर मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर समूचे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से फूल मालाओं, गुब्बारों विद्युत झालरों आदि के द्वारा मनोयोग से सजाया हुआ था। गाजियाबाद से आये मयंक गोयल छवि वालों ने श्याम बाबा का दरबार मनोहारी ढंग से सुसज्जित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों अभिषेक अग्रवाल, हैप्पी, सचिन,सोनू,गौरव, रजत, शयंकी, विशाल, नितिन,टीटू, हनी, अजय,नमन,कविश, मुकुल, अक्षय गोयल आदि ने सामूहिक रूप से बाबा की ज्योति प्रचण्ड करके किया। तत्पश्चात बुलंदशहर से आयी लविन गुप्ता एंड कंपनी के लोकप्रिय कलाकारों ने संकीर्तन आरंभ किया। लविन गुप्ता,गीत कौर, नैना कौर राजेश राना ने सुमधुर भक्ति गीतों से बाबा का गुणगान किया। भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालुओं ने मध्य रात्रि तक भक्ति सागर में जमकर गोते लगाये।

मनीष सिंघल ने मोर छड़ी उतारी। आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का भव्य समापन किया गया। छप्पन भोग फूल बंगला आकर्षण के केंद्र बने हुए थे।

इस अवसर पर दीपक अग्रवाल दीनू, सुशील गुप्ता राजीव गुप्ता, अंकुर अग्रवाल एडवोकेट, नरेश तायल मोहक बंसल पवन लोधी, प्रदीप लोधी, मनोज गुप्ता नकुल गुप्ता सचिन अग्रवाल योगेश अग्रवाल पुनीत सिंघल नितिन सिंघल संतोष कुमार राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता कृष्ण भारृद्वाज, अशोक गिरी प्रमोद कल्लू जी, महेश चंद्र सतीश सिंघल शिवम गर्ग मंगलसेनशर्मा, आलोक कुमार, आदि हजारों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close