[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
बागपत

खैला गांव में किया गया पौधे वितरण व रोपण समारोह 2023 का भव्य आयोजन

- उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व पशुधन मंत्री व वर्तमान एमएलसी चौधरी वीरेन्द्र सिंह ने की समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत

बागपत,( उत्तर प्रदेश) जनपद बागपत के खैला गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधे वितरण व रोपण समारोह को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व पशुधन मंत्री व वर्तमान एमएलसी चौधरी वीरेन्द्र सिंह ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनका यहां पहुंचने पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। चौधरी वीरेन्द्र सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में तंवर स्वच्छ पर्यावरण संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की। वन महोत्सव 2023 के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों को पौधों का वितरण किया गया और पर्यावरण में पौधों की महत्ता पर प्रकाश डाला गया और लोगों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गई।

समारोह में पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए तंवर स्वच्छ पर्यावरण संस्था के अध्यक्ष चौधरी विनोद तंवर को माला पहनाकर व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में चौधरी विनोद तंवर द्वारा जिला जाट सभा बागपत के जिला महासचिव एड़वोकेट गजेन्द्र सिंह कुंडू द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो व पर्यावरण संरक्षण में दिये जा रहे महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा की गयी। एमएलसी चौधरी वीरेन्द्र सिंह व उपस्थित लोगों ने इस अवसर पर डा किरणपाल फार्म हाऊस खैला में पौधारोपण किया। समारोह का संचालन दिल्ली एनसीआर के जाने-माने प्रसिद्ध समाजसेवी देवेन्द्र प्रमुख घिटौरा द्वारा किया गया।

समारोह में बागपत जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल, रामपाल पंवार अहैड़ा, नेशनल अवार्डी, गोल्ड़ मेड़लिस्ट व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, प्रेमराज भाटी, काशी प्रधान, मनवीर प्रधान, कवरपाल गुर्जर, अमरजीत प्रधान, कृष्णपाल प्रिंसिपल, संतराम अछवान, महिपाल नेता, योगेश पवार, नितिन नम्बरदार, निर्दाेष प्रधान, सुन्दर नेता, महाराज सिंह नेता, अतेंद्र तंवर, सत्यवीर भाटी, दयाचंद तंवर, मनोज भाटी, मंजीत लोहिया, तेजपाल सिंह खेकड़ा सहित दिल्ली एनसीआर से आये सैंकड़ों पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Close