[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
अंतर्राष्ट्रीय

भारत-पाकिस्तान सीमा पर मिला कबूतर, पैर में बंधी रिंग पर लिखा है नंबर

भारत-पाकिस्तान सीमा पर मिला कबूतर, पैर में बंधी रिंग पर लिखा है नंबर, जांच में जुटी पुलिस

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास पुलिस को एक कबूतर मिला है। कबूतर के पैर में एक रिंग भी बंधी है, जिसपर एक नंबर लिखा हुआ है। पुलिस उस नंबर की पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि यह बता पाना मुश्किल है कि कबूतर कहां से उड़ कर आया है।

स्थानीय एसएसपी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया, ‘एक कबूतर को कोठुआ के इंडो-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास पाया गया। अब ये कहां से उड़ के आया, ये तो पता नहीं, लेकिन इसके पैर में एक रिंग मिली है। रिंग पर नंबर लिखा है। फिलहाल हम जांच कर रहे हैं और पता लगा रहे हैं कि इस नंबर का कोई मतलब है या नहीं?’

आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर अक्सर ऐसे कबूतर और ड्रोन नजर आते हैं। दुश्मनों के द्वारा जासूसी की कोशिश की जाती है, जिसमें वे असफल रहते हैं। सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से इस नापाक हरकतों पर पानी फिर जाता है। बीते साल की बात करें तो पंजाब के हुसैनीवाला सेक्टर में तैनात बीएसएफ जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तीन ड्रोन देखे गए थे। इसके बाद बीएसएफ ने गोलीबारी कर तीनों ड्रोने को पाकिस्तान की तरफ वापस खदेड़ दिया था।

Show More

Related Articles

Close