[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

फार हर फाउंडेशन ने सौंपे एनएसएस को 10000 सेनेटरी पैड्स

बुलंदशहर:-  एन.एस.एस. के उत्तर प्रदेश की कमान संभाल रहे राज्य संपर्क अधिकारी अंशुमालि शर्मा को एन.एस.एस. के पूर्व स्वयंसेवक व “ फार हर फ़ाउंडेशन” के  संस्थापक अनुपम तिवारी ने लखनऊ में 10000 सेनीटरी पैड्स सौंपे साथ ही उनके द्वारा संस्था के मुख्यालय सागर में भी 10000 सेनीटरी पैड्स स्थानीय सांसद राज बहादुर सिंह को सौंपे गए | श्री तिवारी ने विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर कहा कि कोरोना के इस संकट काल में जब गरीबों के भोजन एवं दवा आदि का ध्यान बहुत लोग रखते हैं परंतु किशोरियों/ महिलाओं  की माहवारी स्वच्छता का ध्यान रखना मुश्किल होता है | महिलाओ की पीड़ा को समझते हुए गरीब किशोरियों / महिलाओं  को वितरण करने के उद्देशय से सेनेटरी पैड एनएसएस को सौंपे हैं। उन्होंने समाज सेवा की प्रेरणा का स्रोत एनएसएस बताया है। राज्य संपर्क अधिकारी उत्तर प्रदेश अंशुमालि शर्मा  ने कहा कि महिलायें भी आर्थिक तंगी  के समय अपनी जरूरतों को मार कर कार्य करती हैं जिससे महिलाओं के स्वास्थ पर विपरीत प्रभाव पड़ता है | इसलिए शीघ्र ही गावों का चयन कर एन.एस.एस. के स्वयंसेवक “फार हर फ़ाउंडेशन” के साथ जाकर जरूरतमंदों के बीच इनका वितरण करेंगे |
रिपोर्ट
नितिन सोनी (बुलंदशहर)
Show More

Related Articles

Close