[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrअपराधउत्तर प्रदेशगौतमबुध नगर

3 अभियुक्तों को अवैध असलाह व 03 मोटरसाईकिल सहित पकड़ा

मुठभेड़ के उपरान्त 3 अभियुक्तों को अवैध असलाह मय कारतूस,चोरी की 03 मोटरसाईकिल सहित थाना ककोड़ पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।

बुलन्दशहर:- बीती रात्रि में थाना ककोड़ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में 03 अभियुक्तों विपिन उर्फ पप्पी पुत्र जितेन्द्र निवासी ग्राम आजमपुर हुसैनपुर थाना ककोड़ जनपद बुलन्दशहर , पुष्पेन्द्र पुत्र कुशलपाल निवासी ग्राम धनौरा थाना ककोड़ जनपद बुलन्दशहर, सोनू पुत्र त्रिलोकी निवासी ग्राम खत्रीवाड़ा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर को हिरनौटी पुल से अवैध असलाह मय कारतूस, एक मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों की निशानदेही पर दो अन्य मोटरसाईकिल बरामद की गयी जिनकी अभियुक्तों द्वारा जनपद अलीगढ़ व गाजियाबाद से चोरी करने की स्वीकारोक्ति की गई है। अभियुक्त सोनू के विरुद्ध 8, पुष्पेन्द्र के विरुद्ध 4 व विपिन के विरुद्ध 3 अभियोग जनपद के विभिन्न थानों पर पंजीकृत है।

पुलिस ने अभियुक्तों से 2 तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस, 01 चाकू नाजायज  बरामद किया

अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना ककोड़ पर मुअसं-112/20 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड़), मुअसं-114/20 व 115/20 धारा 3/25 शस्त्र अधि0, मुअसं-113/20 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 व मुअसं-116/20 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

रिपोर्ट
नितिन सोनी (बुलंदशहर)
Show More

Related Articles

Close