[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrअपराध

संक्रमित केस मिलने के बाद दूसरे दिन भी रहा बाजार बंद, अवैध रूप से खुला मिला प्रोविजन स्टोर

संक्रमित केस मिलने के बाद दूसरे दिन भी रहा बाजार बंद, अवैध रूप से खुला मिला प्रोविजन स्टोर

औरंगाबाद नगर में मंगलवार को संक्रमित केस मिलने के बुधवार को नगर का बाजार बंद रहा। कई स्थानों पर सन्नाटा जैसी स्थिति रही। सदर बाजार में प्रोविजन स्टोर अवैध रूप से खुला रहा। पुलिस ने देर शाम पवसरा मार्ग पर वेरीकेटिंग करके उस स्थान को सील कर दिया। जबकि जहांगीराबाद मोड़ चौराहे, अजीजाबाद मोड़ तिराहे और पवसरा तिराहे पर पुलिस बैरियर लगाकर वाहनों की चैकिंग की है।

बुधवार का हॉटस्पॉट के बाहर स्टेड बैंक की शाखा को खोल दिया गया है। जबकि हॉटस्पॉट एरिया में आने वाले तीन बैंक इलाहाबाद, पीएनबी और जिला सहकारी बैंक बंद पड़े हुए हैं। इलाहाबाद बैंक के सामने प्रोविजन स्टोर अवैध रूप से खुली रही। नवीन सब्जी मंडी भी हॉटस्पॉट से कोसों दूर है लेकिन वह भी बंद रही। प्रशासन ने शराब के ठेकों को खुलवा दिया है। सदर बाजार में केवल दूध की दुकानें सुबह शाम खुल रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉटस्पॉट सैक्टर में थर्मल स्क्रीनिंग कर लोगों की जांच की। उधर सूत्रों के अनुसात पता चला है कि कोरोना संक्रमित पाये गये युवक का नोएडा के एक अस्पताल में आप्रेशन होना था। लेकिन इससे पहले चिकित्सकों ने कोरोना का सैंपल लेकर जांच के लिये दिल्ली लैब भेजा था। सोमवार देर रात युवक की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई थी। थानाध्यक्ष धु्रव भूषण दूबे ने बताया कि हॉटस्पॉट एरिया के 250 मीटर के दायरे को छोड़कर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने पर प्रशासन से विचार किया जा रहा है।

संवारदाता संजय गोयल
रिपोटर नितिन सोनी
रिपोटर गौरव
Show More

Related Articles

Close