[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

हमको बीमारी से लड़ना है, बीमारो से नहीं- आकर्ष दीक्षित

हमको बीमारी से लड़ना है, बीमारो से नहीं- आकर्ष दीक्षित

लंदशहर    नेहरू युवा केंद्र बुलंदशहर द्वारा हस्तनिर्मित एंव सर्जिकल मास्क,सैनिटाइजर एव महिला स्वच्छता और सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी सैनिटरी पैड्स स्थानीय संसाधन एवं अन्य विभागों के समन्वय से एकत्रित कर माननीय सांसद डॉ भोला सिंह द्वारा आदर्श गांव किसौली में ग्राम वासियों के बीच वितरित किए गए।वितरण बाद सांसद भोला सिंह द्वारा सभी नेहरू युवा केंद्र वॉलंटियर्स का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में भी इस तरह की पहल जारी रखते हुए सरकार को हर संभव सहयोग करने की अपील की गई। संबोधित करते हुए जिला युवा समन्वयक आकर्ष दीक्षित ने बताया कि ये सभी मास्क वॉलंटियर ने स्वयं बनाए है साथ ही कहा कि कॉरोना से लड़कर वापस आ रहे लोगो को हीन भावना से न देखे हमको बीमारी से लड़ना है बीमारओ से नहीं इस मौके पर नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी अमित पाठक, अनुज राजपूत,नरेंद्र सिंह, प्रवेश राजपूत,धर्मेन्द्र काली, दिनेश,बलवीर आदि मौजूद रहे ।
संवारदाता  संजय गोयल
क्राइम रिपोटर
नितिन सोनी( बुलंदशहर)
Show More

Related Articles

Close