[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेशदनकौर

covid- 19 से हीली द्रोण नगरी, स्थिती चिंताजनक

covid- 19 से हीली द्रोण नगरी, स्थिती चिंताजनक

कस्बा दनकौर मे आखिर covid- 19 ने प्रवेश कर ही लिया ,कस्बा दनकौर के लम्बा गलियारा निवासी 40 वर्षीय लौहा व्यापारी को covid- 19 वायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कस्बे में जहॉ भय का माहौल है वहीं मानो कस्बा covid- 19 के भय से सहम सा गया हैं जो लोग कल तक कोरोना का माजाक उडाते देखे जाते थे व लॉकडाउन का खुल कर उल्लंघन कर रहे थे यहाँ तक की पुलिस भी लॉकडाउन का पालन कराने मे अपनी पूरी ताकत झोकने के बाद भी सफल नही हो पा रही थी।

दनकौर बैंक के मैनेजर कोरोना संक्रमण पायें गये

आज covid- 19 ने कस्बे मे आने वाली महामारी से पहले अपने आने की दस्तक दे दी हैं

यदि अपुष्ट आकडों को माना जाये तो बहुत अधिक रोगी कस्बे सहित आस- पास के क्षेत्र मे मौजूद हो सकते हैं जनता समय रहते अब भी नही जागी तो आने वाले समय मे इस क्षेत्र में भी कोरोना महामारी का रूप ले लेगा।

दनकौर थाना क्षेत्र मे 2 नये और कोरोना पॉजिटिव निकले, पूरी खबर पढ़ें

डा0 कर्मवीर (गुरू जी) ने ग्लोबल न्यूज 24×7 को फोन करके बताया कि उन्होंने इस समय की चेतावनी पहले ही दे दी थी।

कोविड-19 : नियमों का उल्लंघन करने पर दनकौर पुलिस ने दी सख्त कानूनी कार्यवाई करने की चेतावनी

नगर पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार भाटी ने ग्लोबल न्यूज 24×7 को बताया कि वह पहले की भांति आज भी पूरी परिस्थिति पर निगाहें रखे हुए है। वहीं अपनी पूरी टीम के साथ पूरे बाजार को सैनिटाइजेशन करा रहे है साथ ही वार्ड 11 को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया हैं साथ ही सभी बाजार बंद रहेंगें। जनता से सहयोग की अपील की है

Show More

Related Articles

Close