[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

दनकौर – पूर्व छात्र परिषद की बैठक सम्पन्न हुई

बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, दनकौर में पूर्व छात्र परिषद की बैठक सम्पन्न हुई

आज बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दनकौर में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पूर्व छात्र परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जयप्रकाश सिंह व आज के मुख्य वक्ता प्रेमवती कुंजीलाल जैन सरस्वती विद्या मंदिर बिलासपुर की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम मित्तल जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमें विद्यालय के 42 पूर्व छात्रों ने सहभागिता की। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थानों में पूर्व छात्र परिषद का अपना एक महत्व है। विद्या भारती के समस्त विद्यालय में पूर्व छात्र परिषद का गठन किया गया है। पूर्व छात्र परिषद विद्यालय के पूर्व छात्रों का एक संगठन है, जो हमेशा विद्यालय के कार्य मे सहयोग करता है। वर्तमान कोविड-19 के वैश्विक महामारी को देखते हुए, विद्यालय व समाज के लिए पूर्व छात्र परिषद कैसे सहयोगी हो सकती है। इस विषय पर विभिन्न पूर्व छात्रों ने अपने-अपने विचार रखे। जिसमे विद्यालय के पूर्व छात्र प्रशान्त गर्ग, कृष्ण भाटी, सृष्टि वशिष्ठ, शिवम द्विवेदी, सोनू नगर, नवीन शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये, और सभी ने ये आस्वासन दिया कि हम सब मिलकर सेवा कार्य करके विद्यालय का पूर्ण सहयोग करेंगे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम मित्तल जी ने अपने वक्तव्य में कहा, डॉ० अब्दुल कलाम जी ने कहा था कि छात्र/छात्राओं को अच्छी शिक्षा के द्वारा ही विश्व को बदला जा सकता हैं। भारतीय सरकार भी शिक्षा नीति में बदलाव कर रही है। सत्र 2020-21 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हो जाएगी। सरस्वती/शिशु विद्या मंदिरों में बालक के सर्वांगीण विकास की शिक्षा दी जाती है जिसमें शारारिक, प्राणिक, मानसिक, बोद्धिक एवं आध्यात्मिक गुणों को विकसित किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन आचार्य शिवशंकर शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम के अंत मे प्रधानचार्य जयप्रकाश सिंह जी ने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा ही स्वच्छ, स्वस्थ व समृद्ध समाज का निर्माण कर सकती है। पूर्व छात्र साधनविहीन छात्रों का सहयोग करके उनको शिक्षित कर सकते है। अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए विश्व मंगल कामना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य राजकुमार शर्मा, राकेश सिंह, ओमबीर जी, विनोद सिंह, संजय जी, भास्कर सैनी, भूपेन्द्र जी, ओमकार,जी धर्मवीर जी, अंजू जी, रंजना शर्मा, रूबी चौधरी, राजकुमार वर्मा, गोपाल गोयल, राहुल जी व समस्त कर्मचारियों का सहयोग रहा।

Show More

Related Articles

Close