[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

विधायक ने लगाया जनता दरबार, जनसमस्याओं को शीघ्र हल कराने का दिलासा

कस्बे के विकास में भरपूर सहयोग का किया वादा

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने शुक्रवार को नगर पंचायत के सभागार में जनसमस्याओं की सुनवाई की। शर्मा ने कस्बे के विकास में भरपूर सहयोग देने और जनता की समस्याओं को शीघ्र हल कराने का आश्वासन दिया।

इससे पूर्व नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे विधायक का पंचायत अध्यक्षा सलमा कुरैशी ने बुके भेंट कर भावभीना स्वागत किया। अपने संबोधन में विधायक शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य खराब रहने के चलते वे काफी समय से जनता के बीच हाजिर नहीं रह सके लेकिन अब वे हर सप्ताह कस्बे में आकर जनता से रुबरु होते रहेंगे। कस्बे के नव निर्वाचित बोर्ड के सभी सदस्यों को बधाई दी और माल्यार्पण कर सभी का स्वागत किया। उन्होंने कसबे के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने का भरोसा दिलाया और कहा कि भाजपा ने हमेशा ग़रीब मजदूर किसान और असहाय लोगों के कल्याणार्थ योजना बनाई और उनका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित किया।

खचाखच भरे सभागार में लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी समस्या रखीं। विधायक ने सभी का यथाशीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया।

पंचायत अध्यक्षा ने कस्बे में एक डिग्री कालेज, एक पुस्तकालय एक स्टेडियम तथा दो तीन प्राथमिक विद्यालय स्थापित कराने की मांग विधायक के समक्ष रखी। विधायक ने शीध्र समाधान कराने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष सलमा कुरैशी, लिपिक योगपाल सिंह, अब्दुल्ला कुरैशी, सभासद हिना, शाहाजुद्दीन मेवाती, गौरव लोधी, सतीश लोधी महेश लोधी , रविन्द्र सैनी, बब्लू,हाजी वकील, वीरपाल गूर्जर त्रिलोक चंद गूर्जर नरेश तायल ज्ञानेंद्र भारद्वाज प्रमोद लोधी मोहक बंसल ऋषि पाल भड़ाना जयप्रकाश गुप्ता, अमित कश्यप, हितेश गौड़, देवी सरन लोधी नईम कुरैशी, जीता सिंह, डॉ गजेन्द्र लोधी बाबू खां युसुफ सैफी, इकबाल कुरैशी शाने आलम,अजीज सैफी पवन लोधी फिरोज सैफी राहुल गूर्जर रकमपाल, पप्पी, मुकेश, मुंशी सैफी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close