[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष ने किया 108 दिनों के संकल्प का समापन

उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष ने किया 108 दिनों के संकल्प का समापन

शहर के समाजसेवी व उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विजय गुप्ता ने  कोरोना महा संकट के चलते हुए लॉकडाउन में वन्यजीवों के भरण-पोषण के लिए 108 दिन का लिया था संकल्प |वानर सेना को सोमवार को अपने बंधु व मित्रों के साथ पूरी कचोरी का भोग लगाकर किया समापन| विजय गुप्ता के साथ आए सभी लोगों ने भी सब्जी कचौड़ी का ग्रहण किया प्रसाद| विजय गुप्ता पिछले 108 दिनों से निरंतर वन्यजीव विशेष वानर सेना के भरण-पोषण में प्रातः आकर भोग लगाते रहे हैं| जिसकी सराहना शहर में चारों तरफ होती रही है| इस मुहिम में शहर के सामाजिक व प्रतिष्ठित लोग व समाज के काफी संगठन भी इस मुहिम में जुड़ते रहे थे|

आज गौरी शंकर मंदिर में मुख्य अतिथि आचार्य मनजीत धर्मध्वज जी ने पूजा-अर्चना कराई व वहां उपस्थित प्रिय जनों को आशीर्वाद सहित आशीष वचन दिए| आचार्य जी ने कहा कि विजय गुप्ता से प्रेरणा लेकर हमें भी वन्यजीवों का भरण-पोषण करना चाहिए| जीवो पर दया करना सबसे बड़ी सेवा है| और वास्तव यह ईश्वर सेवा भी है| इस मौके पर भाजपा नेता दिग्विजय सिंह, व्यापारी नेता राजेंद्र अग्रवाल, दिनेश धनु, पंकज अग्रवाल, संजय गोयल, पत्रकार चंद्र भूषण मित्तल,  नितिन सोनी, व्यापारी अनुराग अग्रवाल, अरुण गोयल प्रियतम कुमार ,अगम अग्रवाल राहुल गुप्ता, अक्षत सिंघल, राजकुमार गिरी, कामना मित्तल आदि उपस्थित रहे|

संजय गोयल- ( सह संपादक)

Show More

Related Articles

Close