[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

परिषदीय कम्पोजिट विद्यालय लुक्सर के छात्रों ने सर्व शिक्षा अभियान की रैली का किया आयोजन

दनकौर : परिषदीय विद्यालयों के अंतर्गत दनकौर ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय लुक्सर के नन्हें – मुन्नें बच्चों ने, नए सत्र के शुरू होने के अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान की बड़े स्तर पर रैली कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके माध्यम से बच्चों द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करते हुए, अपने 6 से 14 वर्ष के बच्चों का नामांकन नजदीकी परिषदीय विद्यालय में कराने के लिए आह्वान किया।

उपरोक्त रैली का एसआरजी अशोक कुमार एवम् रश्मि त्रिपाठी और एआरपी कमलेश यादव, मनीष तिवारी एवम् प्रमोद शर्मा आदि के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। बच्चों द्वारा रोचक ढंग से और जोशपूर्ण तरीके से नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न नारे जैसे  मम्मी – पापा सुन लो विनय हमारी – पढ़नें की है उम्र हमारी, आधी रोटी खाएंगे – स्कूल जरूर जाएंगे, एक भी बच्चा छूटा- संकल्प हमारा टूटा, पढ़ी-लिखी लड़की – रोशनी घर की, पढ़ा-लिखा लड़का – आधार घर का, प्रधानमंत्री का कहना है – भारत को निपुण बनाना है, निपुण भारत का सपना – सब बच्चे समझें भाषा और गणना, मम्मी – पापा हमें पढ़ाओं – सरकारी स्कूल में चलकर नाम लिखाओं, शिक्षा ऐसी सीढ़ी हैं – जिससें चलतीं पीढ़ी हैं, समग्र शिक्षा का हैं कहना – पढ़नें जायें भाई और बहना जैसे नारे लगाकर , नारे की तख्तियां, बड़े – बड़े होर्डिंग, गुब्बारों द्वारा और पंपलेट आदि लोगों को दिखाकर एवम वितरित करते हुए जागरूक किया और अपनी रैली की तरफ आकर्षित किया। उक्त रैली में एस एम सी अध्यक्ष रामभरोसी, ग्रामवासी पूर्व प्रधान ब्रह्म सिंह नागर, करन सिंह नागर, हरिकिशन नागर एवम संजीत नागर आदि ग्रामीणों द्वारा भी सहयोग किया गया और कम्पोजिट विद्यालय लुक्सर के इंचार्ज अध्यापक संतोष कुमार नागर और सहायक अध्यापक सतीश कुमार पीलवान, मीनू चौधरी, आशुतोष, अनीता रानी, ज्योति दुबे, पूनम रानी, कविता, उमेश कुमार आदि समस्त स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया। समस्त ग्रमीणों द्वारा इन विद्यालयी बच्चों एवं स्टाफ की भूरि – भूरि प्रशंसा की।_

Show More

Related Articles

Close