[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrराष्ट्रीय

मुख्य आयकर आयुक्त ने आयकर विभाग के संरचनात्मक सुधार के बारे मे क्या कहा जानें

मुख्य आयकर आयुक्त ने आयकर विभाग के संरचनात्मक सुधार के बारे मे क्या कहा जानें

आयोजित वेबिनार के क्रम में दिनांक 27.08.2020 अजय दास मेहरोत्रा प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त उत्तर प्रदेश (पश्चिम) एवं उत्तराखण्ड परिक्षेत्र कानपुर की अध्यक्षता में “रोडमैप फार रोलिंग आउट द फेसलेस असेस्मेंट स्कीम एण्ड टैक्सपेयर्स चार्टर” पर सेमिनार का आयोजन किया गया| जिसमें विभाग द्वारा आमंत्रित विभिन्न करदाता एवं विभिन्न व्ययसायिक  संगठनों के सदस्यगणों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश (पश्चिम ) एवं उत्तराखण्ड परिक्षेत्र कानपुर प्रभार के आयकर कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों/ कर्मचारियों ने भाग लिया। हमारे विशेष संवाददाता संजय गोयल को अपर आयकर आयुक्त (बुलंदशहर) अनिल शर्मा ने वार्ता में बताया इस वेबिनार में 579 पंजीकृत प्रतिभागी उपस्थित रहे। वेबिनार को प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त महोदय द्वारा संबोधित किया गया| जिन्होंने विभाग के संरचनात्मक सुधार के बारे में संक्षेप में प्रकाश डाला। जिसके प्रमुख अंश निम्नवत् हैं

  •  करदाता पर भरोसा, कर व्यवस्था में पारदर्शिता एवं ईमानदार करदाताओं का सम्मान।
  • करदाता एवं अधिकारी के बीच बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के इलेक्ट्रानिक माध्यमों से संकटविहीन कर निर्धारण।
  • केन्द्रीयकृत इकाई (NeAc) द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से नोटिसों का जारी होना।
  •  क्रम रहित एवं संयौगिक तरीके (random manner) से कर निर्धारण इकाईयों को मामलों का वितरण।
  • मामलों को आकलन इकाई (Assessment Unit), सत्यापन इकाई (Verification Unit)
  • समीक्षा इकाई (Review Unit) के माध्यम से समवर्ती क्षेत्राधिकार के तहत एक समूह आधारित मूल्यांकन में पूरा किया जाना|
  • केन्द्रीय इकाई (NeAC) को करदाता और विभाग के बीच में सम्पर्क का एक मात्र मंच के रूप में स्थापित किया जाना।
  • सरकार द्वारा समय-समय पर कर प्रणाली एवं कर दर में सुधार।
  • कर निर्धारण में उच्च तकनीकि का प्रयोग।

तदोपरान्त माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 13.08.2020 को “फेसलेस असेरमेंट स्कीम2019” के लोकार्पण पर दिये गये अभिभाषण के मुख्य अंश प्रदर्शित किये गये। इसके उपरान्त श्री विपिन बिहारी सिंह, मुख्य आयकर आयुक्त, देहरादून तथा डा अमर बीर सिंह, प्रधान आयकर आयुक्त-प्रथम, कानपुर द्वारा वेबिनार को संबोधित किया गया जिसमें उन्होंने अपने विचार व्यक्त किये। इसके पर्चा “फेसलेस असेसमेंट स्कीम 2019′ के संदर्भ में श्री अमरेश कुमार तिवारी, अपर आयकर आयुक्त द्वारा पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण द्वारा स्कीम के मुख्य बिन्दुओं पर सक्षिप्त एवं सारगर्भित चर्चा करते हुए इसकी महत्ता एवं  उपयोगिता को उजागर किया गया।

विशेष संवाददाता- संजय गोयल

Show More

Related Articles

Close